AUS vs IND 2025: शुभमन गिल मिले अभिषेक शर्मा के माता-पिता से, देखें वीडियो
भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को टीम के सलामी बल्लेबाज और अपने दोस्त अभिषेक शर्मा के परिवार से मिलते देखा गया
अद्यतन - Nov 1, 2025 4:10 pm

मेलबर्न में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टी20आई मुकाबले के बाद भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को टीम के सलामी बल्लेबाज़ और अपने दोस्त अभिषेक शर्मा के परिवार से मिलते देखा गया। इस खूबसूरत पल को ‘X’ पर साझा किया गया जिसमें गिल को बस में चढ़ने से पूर्व अभिषेक के माता-पिता के पैर छूते हुए तथा आशीर्वाद लेते देखा गया।
क्रिकेट प्रशंसकों को यह वीडियो बहुत अच्छी लगी और सभी इस पल की चर्चा में व्यस्त हो गए। शुभमन गिल को यह करते पहले भी देखा गया है जब एशिया कप के दौरान, अभिषेक के पिता भारतीय टीम से मुलाक़ात करने आए और गिल ने पैर छूते हुए उनका आशीर्वाद लिया था।
दोनों ही भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों की अंडर 19 के समय से एक दूसरे से गहरी दोस्ती रही है। मैदान के अंदर हो या बाहर दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के साथ काफी समय व्यतीत करते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के साथ ही साथ पंजाब के लिए भी कई मैचों में साथ खेला है।
आइए देखते हैं यह दिल छूने वाली वीडियो
The manner in which Shubman Gill greeted Abhishek Sharma’s mom and dad reflected his love and respect for them ❤️ pic.twitter.com/F3QCMeqltG
— GillTheWill (@GillTheWill77) November 1, 2025
टी20 सीरीज का हाल
फिलहाल चल रही श्रृंखला में भारत 1-0 से पीछे चल रहा है। पहले मैच के बारिश के चलते रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे मुकाबले को 4 विकेटों से अपने नाम किया। यदि भारतीय टीम को इस श्रृंखला में विजयी होना है, तो उन्हें आने वाले तीनों मैचों में जीतना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मुकाबला रविवार, 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा।
इरफान पठान ने शुभमन गिल पर दिया बड़ा बयान
इस बीच, तीसरे मैच से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि शुभमन गिल को संजू सैमसन की जगह टी20 में ओपनिंग का मौका मिला, जबकि सैमसन तीन शतक लगा चुके थे। गिल में प्रतिभा और लीडरशिप क्वालिटी है, पर उन्हें प्रदर्शन करना होगा। पिछली दस पारियों में गिल 200 रन भी नहीं बना पाए हैं। उन्हें मिल रहे मौकों को अब बड़े स्कोर में बदलना होगा, नहीं तो उन पर दबाव बढ़ेगा।