Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 22- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Suresh Raina, Sanju Samson and Usman Khawaja. (Image Source: X)
Suresh Raina, Sanju Samson and Usman Khawaja. (Image Source: X)

1. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे 78 रनों से जीतकर 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम की

टीम इंडिया ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक, तिलक वर्मा के अर्धशतक और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के चार विकेट हॉल के बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और अंतिम ODI मैच 78 रनों से 2-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम की। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (10 विकेट) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

2. IPL 2024: ‘वह एक ऐसी टीम है जो आईपीएल जीत सकती है’ सनराइजर्स हैदराबाद को लेकर AB de Villiers ने की बड़ी भविष्यवाणी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हालिया आईपीएल 2024 ऑक्शन में कुछ शानदार खिलाड़ियों को आगामी सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को रिकाॅर्ड 20.5 करोड़ रुपए में खरीदा, तो वहीं ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा और जयदेव उनादकट जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया, जिसे लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। एबी डिविलियर्स को लगता है कि SRH एक ऐसी टीम है जो आईपीएल 2024 जीत सकती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. कूच बिहार ट्रॉफी में जमकर बोला राहुल द्रविड़ के बेटे का बल्ला, जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेली 98 रनों की बेहतरीन पारी

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 98 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने जम्मू कश्मीर के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। समित द्रविड़ ने अपनी इस पारी में 13 चौकेे और एक जबरदस्त छक्का जड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. VIDEO: वनडे क्रिकेट में पहला शतक लगाने के बाद Sanju Samson ने दिखाए बाइसेप, देखें वायरल वीडियो

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच 21 दिसंबर को बोलेंड पार्क, पार्ल में खेला गया। इस निर्णायक मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट वापसी करते हुए एक शानदार शतकीय पारी खेली है। जैसे ही संजू ने अपना पहला वनडे शतक लगाया तो वह खुशी मनाते हुए बाइसेप दिखाते हुए नजर आए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. फीमेल फैन ने Babar Azam से मांगी टोपी तो क्रिकेटर ने कहा, ‘मेरे पास भी एक ही है’ देखें वायरल वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम को 360 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर, इस सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंंड में खेला जाएगा, जिसके लिए पाकिस्तान टीम मेलबर्न में प्रैक्टिस कर रही है। इस मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) क्रिकेट फैंस के मिलकर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. ‘कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे’, जब रॉबिन मिंज के पिता से MS Dhoni ने कही ये बात

झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Robin Minz को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में शामिल किया है। आपको बता दें, रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज सेना से सेवानिवृत्त हैं और रांची हवाई अड्डे पर सुरक्षा विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि एयरपोर्ट में उनकी मुलाकात महेंद्र सिंह धोनी से हुई थी और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने इस बात पर हामी भरी थी कि अगर नीलामी में कोई भी टीम रॉबिन को नहीं चुनती है तो चेन्नई उन पर जरूर बोली लगाएगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. उस्मान ख्वाजा पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई! ICC ने उठाया बड़ा कदम

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आईसीसी से बिना आज्ञा लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे थे। जिसके लिए ICC ने क्रिकेटर पर बड़ा चार्ज लगाया है। आपको बता दें, इससे पहले 37 वर्षीय खिलाड़ी गाजा संघर्ष को लेकर एक विशेष प्रकार के जूते पहनकर खेलने उतरना चाहता था, जिसपर लिखा था सभी की जान समान है और स्वतंत्रता मानवधिकार है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IPL 2024: Country-wise money spent on the players: इन 9 देशों के प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजी ने उड़ा दिए करोड़ो रुपये

आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में हुआ था। इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के ऊपर 20 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की बोली लगी। इस नीलामी में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि और और भी देशों के खिलाड़ियों पर बोली लगी है। आज हम आपको बताते हैं कि आईपीएल 2024 की नीलामी में सभी देशों के खिलाड़ियों के ऊपर खर्च की गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IPL 2024: “पकड़ लेता अगर रोहित शर्मा….”- सुरेश रैना का ये बयान अभी क्यों हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान के रूप में हटाया जाना इन दिनों चर्चा का बड़ा विषय रहा है। मुंबई इंडियंस (MI) ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस (GT) से ट्रेड कर आगामी आईपीएल 2024 के लिए कप्तानी सौंपी, जिसके लिए फ्रेंचाइजी जमकर आलोचना का शिकार हुई। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी जुड़ गए हैं। दरअसल, जिओसिनेमा पर मॉक नीलामी के दौरा रैना ने MI का पैडल उठाकर नीचे रख दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. BBL 2023-24: Tom Curran को मिले चार मैच के बैन को चुनौती देने की तैयारी कर रही है Sydney Sixers

बिग बैश लीग (BBL) ने टीम सिडनी सिक्सर्स ने टाॅम करन पर लगे चार मैचों के बैन के बाद उनको सपोर्ट करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि 11 दिसंबर को लाउंसटन में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच के बाद करन पर मैदानी अंपायर ने चार मैच का जुर्माना लगाया था। करन के जुर्माने को परिभाषित करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के कोड ऑफ कंडक्ट कमिश्नर Adrian Anderson ने पाया टाॅम करन मैच से पहले पिच के पास प्रैक्टिस रनअप कर रहे थे, जबकि अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से मौखिक रूप से मना किया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए