न्यू़ज़ीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में हराया, सीरीज़ में फिर इस खिलाड़ी ने ठोका तूफानी शतक
अद्यतन - Feb 16, 2019 11:13 am

बांग्लादेश की टीम मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड दौरे पर है। जहां वनडे सीरीज़ खेली जा रही है। 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड टीम ने दूसरे वनडे में भी बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया।
3 मैचों की वनडे सीरीज़ में कीवी टीम ने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। न्यूज़ीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शतक ठोका। उन्होंने पहले वनडे में भी शतक ठोक कर टीम को जीत दिलाई थी।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर खराब शुरुआत की। बांग्लादेश के लिए उसकी सलामी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए। महज 16 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए।
पांचवें क्रम के बल्लेबाज़ मोहम्मद मिथुन ने 57 और नीचल क्रम के बल्लेबाज़ सब्बीर रहमान ने 43 रन की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला। बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 226 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
न्यूज़ीलैंड ने अपने छह गेंदबाज़ों का मैच में प्रयोग किया। हैरत की बात यह रही कि सभी गेंदबाज़ विकेट चटकाने में कामयाब रहे। लॉकी फर्गुसन को सर्वाधिक विकेट मिले। उन्होंने 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
मार्टिन ने खेली ताबड़तोड़ पारी
कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। निकोलस के साथ मार्टिन गुप्टिल ने 7 ओवरों में 45 रन जोड़े। इसके बाद मार्टिन ने 88 गेंदों में 118 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए।
कप्तान केन विलियमसन ने 65 रनों की नाबाद दमदार पारी खेली। कीवी टीम ने 36.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 229 रन बनाकर 8 विकेट से दूसरा वनडे मैच जीत लिया। मार्टिन को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।