न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, सीरीज़ पर किया 3-0 से कब्ज़ा, इस गेंदबाज़ ने चटकाए 6 विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, सीरीज़ पर किया 3-0 से कब्ज़ा, इस गेंदबाज़ ने चटकाए 6 विकेट

Tamim Iqbal
Tamim Iqbal of Bangladesh. (Photo by Clive Rose/Getty Images)

बांग्लादेश की टीम मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है. दौरे पर न्यूज़ीलैंड टीम से बांग्लादेश टीम को 3 वनडे खेले जाने थे. बांग्लादेश की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज़ 3-0 से हार गई है. न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया है. वहीं अब 28 फरवरी से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला टेस्ट हेमिल्टन में खेला जाएगा. तीसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड टीम ने बांग्लादेश टीम को 88 रनों से हरा दिया.

न्यूज़ीलैंड की दमदार बल्लेबाज़ी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी टीम ने दमदार बल्लेबाज़ी की. कीवी बल्लेबाज़ों ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 330 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. कीवी टीम की ओर से हेनरी निकोलस 64 रन बनाए. रॉस टेलर ने 69 और टॉम लेथम ने 59 रनों की पारी खेली. कॉलिन डे ग्रेंडहॉम ने 15 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 330 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया.

मुस्तफिजुर रहमान ने लुटाए 93 रन

बांग्लादेश के बाएं हाथ के सीमर गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान ने मैच में बहुत खराब गेंदबाज़ी की. उन्होंने 10 ओवरों में काफी रन लुटाए. उन्होंने 93 रन लुटा दिए. अगर उनके खाते में 7 रन और जुड़ जाते तो उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो जाता. उन्हें 2 विकेट मिले.

सब्बीर रहमान का शतक नहीं आया काम

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की ओर से सब्बीर रहमान ने शतक ठोका. उन्होंने 110 गेंदों में 102 रन ठोके. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया. बांग्लादेश की ओर से उसके सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकबाल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे.

मैच में बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके. कीवी गेंदबाज़ टिम साऊथी ने मैच में 6 विकेट चटकाकर बांग्लादेश टीम की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. टिम साऊथी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला.

close whatsapp