M. Chinnaswamy Stadium की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, NGT ने स्वत: संज्ञान लेते हुए KSCA से पानी की इस्तेमाल की डिटेल्स मांगी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

M. Chinnaswamy Stadium की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, NGT ने स्वत: संज्ञान लेते हुए KSCA से पानी की इस्तेमाल की डिटेल्स मांगी 

इस समय पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है बैंगलुरू

M. Chinnaswamy Stadium (Image Credit- Twitter X)
M. Chinnaswamy Stadium (Image Credit- Twitter X)

बैंगलुरू में जारी जल संकट के बीच नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए, आईपीएल 2024 के दौरान एम चिन्नास्वामी में इस्तेमाल होने वाले पानी की जानकारी कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) से मांगी है।

बता दें कि इसको लेकर एनजीटी ने 2 मई तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के घरेलू मैदान पर उपयोग किए जा रहे पानी की मात्रा और उत्पत्ति के बारे में जानकारी देने के लिए भी KSCA को निर्देश दिया है।

साथ ही इसके साथ ही एनजीटी ने बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) और कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (केएसपीसीबी) को भी तलब किया है। गौरतलब है कि हाल में ही कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी कि स्टेडियम में आपूर्ति में इस्तेमाल होने वाले पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन रिपोर्ट्स के बाद एनजीटी फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है।

KSCA ने भी इस मसले पर दी प्रतिक्रिया

बता दें कि उक्त मसले को लेकर कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के सीईओ शुवेंदू घोष ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- अभी हम नोटिस को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं और बता दें कि स्टेडियम एनजीटी के मानदंडों का अनुपालन करता है। इसलिए, हम स्टेडियम में मैचों के आयोजन को लेकर आश्वस्त हैं।

साथ ही बता दें कि केएससीए पर यह मामला एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और विशेषज्ञ सदस्य डॉ. ए सेंथिल वेल ने दर्ज कराया है। खैर, अब जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि पूरा मामला क्या है। बता दें कि अभी तक जारी आईपीएल 2024 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने एम चिन्नास्वामी मैदान पर कुल 3 मैच खेले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दौरान कुल 75 हजार लीटर पानी का इस्तेमाल स्टेडियम में हुआ है।

दूसरी ओर, जारी टूर्नामेंट में आरसीबी के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 1 में जीत हासिल कर पाए हैं। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 2 अंक लिए 8वें स्थान पर मौजूद है।

close whatsapp