निधास ट्राफी के दौरान ये रिकॉर्ड अपने नाम पर पर कर सकती है तीनों टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

निधास ट्राफी के दौरान ये रिकॉर्ड अपने नाम पर पर कर सकती है तीनों टीम

india team (Photo Source: Twitter)
india team (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के बीच आज से त्रिकोणीय टी-20 सीरीज श्रीलंका में खेली जायेगी जिसके पहले मैच में मेजबान श्रीलंका का मुकाबला भारतीय टीम के साथ कोलम्बो के मैदान में होगा. इस निधास ट्राफी को खेलने का कारण श्रीलंका के 70 साल आज़ादी के पूरे होना है. तीनों ही टीम इस सीरीज में अपने कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बिना ही खेलने मैदान में उतरेंगी जिससे टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकी कोई भी टीम इस ट्राफी को जीत सकती है.

निधास ट्राफी के दौरान ये रिकॉर्ड बन सकते है :

1. सुरेश रैना के नाम पर इस समय अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में 49 छक्के दर्ज है और उन्हें सिर्फ 1 छक्का और मारना है अपने 50 छक्के पूरे करने के लिए जिसके बाद वे ऐसा करने वाले तीसरे बहर्तीय खिलाड़ी बन जायेंगे.


2. थिसरा परेरा के नाम पर इस समय अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 49 विकेट दर्ज है और उन्हें 1 विकेट और चाहिए अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए. परेरा ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 43 विकेट जबकि 6 विकेट विश्व एकादश के लिए खेलते हुए लिए है.


3. इस समय थिसरा परेरा के नाम पर 94 अंतर्राष्ट्रीय छक्के दर्ज है और उन्हें अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 6 छक्के और मारने है जिसके बाद परेरा ऐसा करने वाले 7 वें श्रीलंकन क्रिकेट खिलाड़ी बना जायेंगे. परेरा ने विश्व एकादश के लिए खेलते हुए 8 छक्के इंडिपेंडेंस कप में मारे थे.


4. शिखर धवन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अभी तक 892 चौके लगा चुके है और उन्हें 8 चौके और मारने है अपने 900 चौके पूरे करने के लिए जिसके बाद वे तीनों फॉर्मेट को मिलकर 900 चौके मारने वाले 12 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन जायेंगे.


5. मह्मदुल्लाह ने इस समय टी-20 फॉर्मेट में 921 रन बना चुके है और उन्हें अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 79 रन और चाहिए जिसके बाद वे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में ऐसा करने वाले तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन जायेंगे.


6. अक्षर पटेल ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 954 रन बना चुके है और उन्हें इस फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करने के लिए 46 रन और चाहिए साथ ही अक्षर ने इस फॉर्मेट में 89 विकेट भी हासिल किये है और अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 11 विकेट और हासिल करने है.


7. रोहित शर्मा के नाम पर इस समय टी-20 क्रिकेट में 595 चौके दर्ज है और उन्हें 5 चौके और मारने है अपने 600 चौके पूरे करने के लिए जिसके बाद वे टी-20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले 5 वें भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे.


8. इमरुल कायेस ने अभी तक अपने टी-20 करियर में 1949 रन बनाएं है और उन्हें इस फॉर्मेट में अपने 2000 रन पूरे करने के लिए 51 रन और बनाने है.


9. रोहित शर्मा के नाम पर इस समय टी-20 क्रिकेट में 6857 रन दर्ज है और उन्हें 7000 रन पूरे करने के लिए 143 रन और बनाने है जिसके बाद वे इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे.

close whatsapp