श्रीलंका में ट्राई सीरीज हो सकती है रदद् वहां के घरेलू हालात को देखते हुए - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका में ट्राई सीरीज हो सकती है रदद् वहां के घरेलू हालात को देखते हुए

Rohit Sharma speaks in the press conference. (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma speaks in the press conference. (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका में खेली जाने वाली 6 मार्च से ट्राई सीरीज पर खरता मंडराता हुआ दिख रहा है क्योंकी श्रीलंका की सरकार ने 6 मार्च की सुबह को पूरे देश में इमरजेंसी लागा दी है जिसका मुख्य कारण बौद्ध और मुस्लिमों के बीच चल रहे पिछले काफी दिन से तनाव का कारण पूरे देश में 10 दिन के लिए इमरजेंसी लगा दी गयीं है जिस कारण अब ऐसा लग रहा शायद ही इस ट्राफी के मुकाबले खेले जाएँ.

अभी तक नही आयीं कोई आधिकारिक जानकारी

निधास ट्राफी का पहला मैच श्रीलंका और भारत के बीच में आज शाम को 7 बजे कोलम्बो के मैदान में खेला जाएगा लेकिन अब पूरे देश में 10 दिन के लिए इमरजेंसी लग जाने के कारण इस सीरीज को खेल जाएगा इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयीं है.

टीमों की सुरक्षा बढ़ाई गयीं

इस तारी सीरीज में श्रीलंका और भारत के अलावा बांग्लादेश की टीम भी हिस्सा ले रही है जिसके बाद अब पूरे देश में इमरजेंसी लगने के बाद तीनों टीमों की सुरक्षा को और अधिक बढ़ा दिया गया है. कैंडी में सोमवार को जो गुटों की झडप के बीच में एक बोद्ध की मौत हो गयीं थी जिसके बाद श्रीलंका सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाने का निर्णय लिया और अब इसी कारण इस ट्राई सीरीज के रदद् होने का भी खतरा मंडरा रहा है.

70 वें स्वत्रंता दिवस के मौके पर सीरीज

निधास ट्राफी को कराने के पीछे का कारण श्रीलंका का 70 वां स्वतंत्रता दिवस पूरा हो रहा है जिसकी खुशी में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस ट्राई सीरीज को कराने का निर्णय लिया है जिसका पहला मैच आज शाम को 7 बजे कोलम्बो में खेला जाएगा और इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 18 मार्च खेला जाएगा लेकिन अब सीरीज को कराने का निर्णय वहां की सरकार को लेना है जिसका अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी बयान नहीं आया है.

close whatsapp