कोई भी टीम इस टी-20 सीरीज को जीत सकती है - रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोई भी टीम इस टी-20 सीरीज को जीत सकती है – रोहित शर्मा

Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने इस साल की शुरुआत उतनी अच्छी तो नहीं की थी लेकिन बाद में उन्होंने अपने अफ्रीका दौरे को लिमिटेड ओवर में इतिहास रचते हुए पहली बार वहां पर कोई द्विपक्षीय सीरीज को अपने नाम पर किया था और अब भारतीय टीम को श्रीलंका में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम देने का निर्णय लिया है, जिस कारण रोहित शर्मा को इस टीम की कमान सौंपी गयीं है.

कोई भी जीत सकता है

इस त्रिकोणीय टी-20 सीरीज की शुरुआत के पहले हुयीं प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को साफ़ कर दिया कि इस सीरीज को कोई भी टीम जीत सकती है फिर चाहे हमें दावेदार क्यों ना माना जा रहा हो जबकि श्रीलंका टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरासिंघे ने भारतीय टीम को इस सीरीज का सबसे बड़ा दावेदार माना है.

टी-20 में कोई भी जीत सकता है

रोहित शर्मा ने अपने बयान में कहा कि “भले ही हमें इस सीरीज की जीत का दावेदार माना जा रहा हो लेकिन मुझे लगता है कि टी-20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमे कोई भी टीम जीत सकती है अपने दिन पर. इस फॉर्मेट में काफी जल्दी खेल बदल जाता है और कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है. मैं आपको कैसे बताऊँ? जैसे इंग्लिश प्रीमियर लीग में होता है कुछ टीम काफी मजबूत होती है लेकिन उन्हें कोई भी टीम अपने दिन पर हरा देती है.”

कप्तानी करना गर्व की बात

कप्तान बनायें जाने पर रोहित शर्मा ने खुशी को व्यक्त करते हुए कहा कि “यदि इस समय हमारे क्रिकेट खेलने के कार्यक्रम को देखा जाए तो ये काफी जरुरी हो जाता है कि सभी आराम मिल सके जब भी कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती है तो ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात होती है.”

close whatsapp