निधास ट्राफी के पहले मैच में श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर ली गेंदबाजी
अद्यतन - मार्च 6, 2018 6:44 अपराह्न

श्रीलंका में आज से हीरो निधास ट्राफी का पहला मैच मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच में कोलम्बो के मैदान में खेला जा रहा है और इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. भारत ने इस सीरीज के लिए बिल्कुल एक युवा टीम भेजी है जिसमे कई की खिलाड़ी पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते है.
कोई टीम दावेदार नहीं
इस ट्राई सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस मैच के पहले हुयीं प्रेस कांफ्रेंस में इस बात को साफ़ करते हुए कहा कि इस सीरीज में कोई भी टीम दावेदार नहीं है क्योंकी क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई भी टीम दूसरी टीम को अपने दिन पर हरा सकती है और इसका खेल काफी जल्द ही बदलता है. भारतीय टीम के लिए इस मैच में काफी सारे युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
श्रीलंका अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी
इस सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी जहाँ पर उसने टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज पर कब्ज़ा करके इस ट्राई सीरीज में खेलने उतरेगी जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी और इस ट्राई सीरीज में भारत की अनुभवहीन टीम पर जीत हासिल करके अपने देश में भारत के खिलाफ चले आ रहे हार के सिलसिले को भी तोडना चाहेगी.
पहले टी-20 मैच के लिए दोनों टीम
श्रीलंका – दनुश्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, दिनेश चंदिमाल (कप्तान), थिसारा परेरा, दसुन शानाका, जीवन मेंडिस, दुश्मांथा चमीरा, अकिला धनंजया नुवान प्रदीप
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल.