निधास ट्राफी के पहले मैच में श्रीलंका और भारत के बीच में कुछ इस तरह के रह सकते है हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

निधास ट्राफी के पहले मैच में श्रीलंका और भारत के बीच में कुछ इस तरह के रह सकते है हालात

Indian team (Photo Source: Twitter)
Indian team (Photo Source: Twitter)

6 मार्च की शाम को श्रीलंका में भारतीय टीम त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निधास ट्राफी का पहला मैच मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी जो कि कोलम्बो के आर. प्रेमदासा मैदान में खेला जाएगा. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम ने बिल्कुल एक नईं टीम को उतारा है, जिसमे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा खुद को साबित करने का और श्रीलंका में इस सीरीज को जीतकर इतिहास रचने का क्योंकी श्रीलंका के पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने उन्हें काफी बुरी तरह से सीरीज में हाराया था.

श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चंदिमाल इस समय काफी आत्मविश्वास होंगे क्योंकी टीम ने पिछले महीने बांग्लादेश में खेली गयीं टी-20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और इस समय टीम के पास एक जीत की लय है जिसका लाभ वे जरुर उठाना चाहेंगे. भारतीय टीम की कप्तानी इस सीरीज में रोहित शर्मा कर रहे है जिनका अफ्रीका का दौरा उतना शानदार नहीं बीता था जिसके बाद वे इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म में लौटने की कोशिश में जरुर होंगे.

पिच और हालात

इस नयें सीजन की शुरुआत और उस समय पिच भी भी एकदम नईं होगी जिसका मतलब कोलम्बो की ये सतह काफी अच्छा बर्ताव करेगी. इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 155 रन तक बना पाती है लेकिन इस मैच में हम अधिक स्कोर की उम्मीद कर सकते है. इस मैदान में अभी तक 27 मैच खेले गयें है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते है. ओस इस मैच में एक बड़ी भूमिका निभा सकती है साथ ही इस मैच में बारिश के कोई भी आसार नहीं है.

दोनों टीम :

श्रीलंका

श्रीलंका की टीम इस त्रिकोणीय सीरीज में जीत की लय के साथ खेलने के लिए उतरेगी क्योंकी उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी जिसके बाद वे इस मैच में उसी संतुलन के साथ खेलने के लिए उतरेंगे. कुशल मेंडिस जो उपरी क्रम में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है वह दनुश्का गुनाथिलिका के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए उतरेंगे जिसके बाद कुसल परेरा नंबर 3 पर खेलने के लिए उतरेंगे.

संभावित अंतिम ग्यारह : दनुश्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, दिनेश चंदिमाल (कप्तान), थिसारा परेरा, दसुन शानाका, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, दुश्मांथा चमीरा, अकिला धनंजया.

भारत

इस पहले मैच को लेकर भारतीय टीम में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जिसका प्रमुख कारण टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों का इस दौरे पर नहीं आना और उनकी जगह पर शामिल किये गये युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय है. शुरू के तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना अपनी जगह पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे जिसके बाद नंबर 4 पर मनीष पाण्डेय उसके बाद दिनेश कार्तिक के बाद ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा.

वहीँ यदि तेज गेंदबाजों की बात करे तो टीम बिल्कुल नयें गेंदबाजी आक्रमण के साथ इस मैच में खेलने उतरेगी जिसमे शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को मौका मिलना लगभग तय है.

संभावित अंतिम ग्यारह : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.

यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की निधास ट्राफी के पहले टी20 मैच को लेकर संभावना :

close whatsapp