तो क्या अब आईपीएल 2023 तय करेगा T20I टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह? सबा करीम ने रखी चौंकाने वाली शर्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो क्या अब आईपीएल 2023 तय करेगा T20I टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह? सबा करीम ने रखी चौंकाने वाली शर्त

सबा करीम ने कहा केवल एक शर्त पर विराट कोहली और रोहित शर्मा को T20I टीम में जगह मिलनी चाहिए!

Virat Kohli, Saba Karim and Rohit Sharma (Image Source: Instagram)
Virat Kohli, Saba Karim and Rohit Sharma (Image Source: Instagram)

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। आपको बता दें, कोहली और रोहित दोनों श्रीलंका के खिलाफ हालिया T20I सीरीज का हिस्सा नहीं थे, हालांकि भारतीय कप्तान अंगूठे की चोट से उबर रहे थे, वहीं पूर्व कप्तान ने एक छोटे ब्रेक की मांग की थी।

लेकिन कई खबरों में दावा किया गया कि इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों का भारत की T20I टीम से पत्ता लगभग कट हो गया है, और अब टीम इंडिया उनसे आगे बढ़ने पर विचार कर रही है। इसी संदर्भ में सबा करीम ने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी T20I सीरीज के लिए भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुनना चाहिए।

रोहित और विराट को T20I टीम में चुनने की कोई जरूरत नहीं है: सबा करीम

पूर्व भारतीय चयनकर्ता का मानना है कि इन दोनों दिग्गजों को भारत की T20I टीम में तभी शामिल किया जाना चाहिए, जब वे आगामी आईपीएल 2023 में बल्ले के साथ जबरदस्त फॉर्म दिखाते हैं। उन्होंने अपनी बात समझाने के लिए आगे दिनेश कार्तिक का उदाहरण दिया, जिन्होंने पिछले साल आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की थी।

सबा करीम ने इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास आगामी आईपीएल 2023 में खुद को साबित करने का एक शानदार मौका है। मुझे लगता है कि उन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के लिए आगामी सीजन शानदार होगा, और अगर ऐसा होता है, तो भारतीय चयनकर्ता उनसे आगे बढ़ने के बारे में सोच भी नहीं पाएंगे।

पिछले साल दिनेश कार्तिक के साथ भी ऐसा ही हुआ था। हालांकि, मुझे लगता है कि फिलहाल रोहित और विराट को T20I टीम में चुनने की कोई जरूरत नहीं है। हां, लेकिन अगर वे आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके चयन पर विचार किया जा सकता है।’

close whatsapp