रेप के आरोप में बरी होने के बाद BBL में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलता हुआ नजर आएगा ये क्रिकेटर - क्रिकट्रैकर हिंदी

रेप के आरोप में बरी होने के बाद BBL में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलता हुआ नजर आएगा ये क्रिकेटर

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्रिकेटर ने खुद पर लगे आरोप के बारे में अपने क्रिकेट क्लब को नहीं बताया था। 

Hobart Hurricanes (Image Credit- Twitter X)
Hobart Hurricanes (Image Credit- Twitter X)

बिग बैश लीग (BBL) में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलने वाले 28 वर्षीय क्रिकेटर निखिल चौधरी (Nikhil Chaudhary) खुद पर लगे रेप के आरोप से बरी होने के बाद, टीम के लिए आगामी सीजन में खेलने के लिए एकदम तैयार हैं।

बता दें कि भारतीय मूल के इस क्रिकेटर पर 2021 में Townsville में एक कार में रेप करने का आरोप 20 वर्षीय महिला ने लगाया था। हालांकि, अब इन आरोपों से बरी होने के बाद निखिल बीबीएल में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही बता दें कि निखिल ने खुद पर लगे इन आरोपों के बारे में अपने क्रिकेट क्लब को नहीं बताया था।

गौरतलब है कि निखिल ने साल 2023 के अंत में होबार्ट हरिकेंस के साथ काॅन्ट्रैक्ट हासिल किया था। तो वहीं खुद पर लगे रेप के आरोपों से पहले ही क्रिकेट क्लब के साथ उनके काॅन्ट्रैक्ट को फरवरी 2027 तक बढ़ा दिया था। पिछले सीजन में बीबीएल में निखिल के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने बल्ले से 26 की औसत से रन बनाए थे और गेंदबाजी में कुल पांच विकेट अपने नाम किए थे।

क्रिकेट तस्मानिया के जनरल मैनेजर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि घरेलू क्रिकेट में निखिल चौधरी तस्मानिया के लिए खेलते हैं। तो वहीं इस मामले के सामने आने के बाद उनके घरेलू क्रिकेट क्लब के जनरल मैनेजर Salliann Beams ने ईएसपीएन क्रिकइंफों के हवाले से कहा- उसके आरोप के ट्रायल में कुछ वैधानिकताएं थी। यह अब इतनी बड़ी बात नहीं है क्योंकि अब वह कानूनी तौर पर दोषी नहीं है। यह सिर्फ उस जानकारी के बारे में है, लेकिन हम इसे बारे में कुछ भी नहीं पता था, हम पूरी तरह से अंधेरे में थे।

आपको इस तरह से मामले के सामने आने के बाद आपको संगठन के नजरिए, और उस पर संभावित रूप से पड़ने वाले प्रभाव से निपटना होगा, क्योंकि आप वास्तव में खुद को उस प्रकार की जांच से जोड़ना नहीं चाहते हैं। आपको खिलाड़ियों का नजरिया भी समझना होगा, उन्होंने कुछ भी नहीं किया था, लेकिन उनके लिए यह सब एक डरावनी जगह थी। कानूनी तौर पर आपको ऐसे समय में कुछ भी ना कहने के लिए कहा जाता है।

close whatsapp