स्विंग के सुल्तान बन गए हैं अर्शदीप सिंह, गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवा सकते हैं- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्विंग के सुल्तान बन गए हैं अर्शदीप सिंह, गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवा सकते हैं- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बयान

6 नवंबर को जिंबाब्वे के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया।

Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)
Arshdeep Singh (Image Source: Twitter)

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जारी टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ मैचों में उन्होंने रन जरूर खर्चे, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का नजारा भी पेश किया।

साथ ही टी-20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबलों में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 10 विकेट झटके और जसप्रीत बुमराह की कमी, रोहित एंड कंपनी को नहीं खलने दी। और अर्शदीप सिंह के शानदार प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर निखिल चोपड़ा ने बयान दिया है

निखिल चोपड़ा ने अर्शदीप सिंह को लेकर कहीं ये बड़ी बात

क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो में निखिल चोपड़ा ने अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा देखिए अब वह स्विंग का सुल्तान बन चुका है। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकता है। वह राइट हैंड बल्लेबाजों को इन स्विंग कराता है जो उसके एक्शन के हिसाब से नॉर्मल बात है। लेकिन वह राइट हैंड बल्लेबाजों को भी आउट स्विंग कराता है जो एक टॉप क्लास गेंदबाज की निशानी है।

इसके अलावा चोपड़ा ने कहा कि यही कारण है कि वह नई गेंद से काफी खतरनाक साबित हो रहा है और काफी ज्यादा विकेट ले रहा है। अर्शदीप मेरे लिए इस टी-20 विश्व कप का हीरो है। यह इस युवा खिलाड़ी के लिए शानदार पल है और वह इस मौके को शानदार तरीके से भुना रहा है। और इस बात का सारा श्रेय अर्शदीप को जाता है और अब आप उसे स्विंग का नया सुल्तान कह सकते हैं।

वहीं टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की बात करें तो 6 नवंबर को जिंबाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने से पहले ही वह सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी। और अब टीम इंडिया का टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल 2 में इंग्लैंड से सामना होगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।

close whatsapp