ODI World Cup में सर्वाधिक मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान
रोहित शर्मा से मिले कप्तानी टिप्स पर नितीश राणा ने किया बड़ा खुलासा
नितीश राणा ने अपने और रोहित शर्मा के बीच संबंधों को लेकर बात की है।
अद्यतन - सितम्बर 13, 2023 10:25 अपराह्न

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया। इससे पहले उसने पाकिस्तान को मात दी। इस बीच नितीश राणा (Nitish Rana) ने अपने और रोहित शर्मा के बीच संबंधों को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे रोहित द्वारा दी गई सलाह ने कोलकाता के लिए कप्तानी करने में उनकी मदद की।
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी संभाली। उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम टूर्मामेंट के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में नाकाम रही। इसके बावजूद फ्रेंचाइजी के लिए काफी पॉजिटिव चीजें रहीं।
इस बीच दिल्ली में जन्में क्रिकेटर ने कहा है कि वह समय के साथ काफी मैच्योर हो गए हैं और कप्तानी ने उन्हें काफी चीजें सिखाई हैं, जिनके बारे में उन्होंने पहले ज्यादा नहीं सोचा था। इसके साथ ही राणा ने कहा कि रोहित शर्मा ने दबाव नहीं लेने की सलाह दी।
जानें क्या कहा नितीश राणा ने?
उन्होंने क्रिकेटनेक्स्ट से बात करते हुए कहा कि, ‘पिछले साल, मेरी रोहित भैया से बात हुई थी और हमने केवल कप्तानी के बारे में चर्चा की। उन्होंने मुझसे कहा कि यह सब मानसिकता का खेल है। एक कप्तान के रूप में आपकी भूमिका चीजों को मैनेज करने की है। उदाहरण के लिए किस तरह की गेंदबाजी में बदलाव की जरूरत है या संभवत: कौन सा गेंदबाज किस स्थिति में गेंदबाजी करेगा। और कोई अतिरिक्त दबाव लेने की जरूरत नहीं है।’
नितीश राणा ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि आप कई मौकों पर गलतियां करेंगे लेकिन सीखने के लिए बहुत कुछ है।’ ‘मैंने बस इसे ही ध्यान में रखा और मैं उस तरह का इंसान हूं जो गलतियां करने से नहीं डरता है। मेरा मानना है कि आप अपनी गलतियों से अधिक सीखते हैं और उनसे काफी अनुभव प्राप्त करते हैं।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो