हमें उम्मीद थी कि आंद्रे रसेल हमारी टीम को जीत जरूर दिलाएंगे और उन्होंने PBKS के खिलाफ ऐसा कर के दिखाया: नितीश राणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

हमें उम्मीद थी कि आंद्रे रसेल हमारी टीम को जीत जरूर दिलाएंगे और उन्होंने PBKS के खिलाफ ऐसा कर के दिखाया: नितीश राणा

PBKS के खिलाफ आंद्रे रसेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।

Andre Russell and Nitish Rana (Pic Source-Twitter)
Andre Russell and Nitish Rana (Pic Source-Twitter)

8 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कप्तान नीतीश राणा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

नितीश राणा के अलावा इस मैच में आंद्रे रसेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। बता दें, इस मैच से पहले तक आंद्रे रसेल का बल्ला इस सीजन में खामोश रहा था। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने आंद्रे रसेल को लगातार मौके दिए और इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

आंद्रे रसेल ने सैम करन के ओवर में 3 छक्के जड़े जिसकी बदौलत पूरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर झुक गया। आखिर में रिंकू सिंह ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैच खत्म होने के बाद आंद्रे रसेल ने कहा कि, ‘मैंने एक फ्लिक शॉट खेला जो सीधा स्टैंड के बाहर गया। मैं इसको देखकर काफी हैरान था क्योंकि मैंने इस शॉट पर ज्यादा तेजी से मारने की कोशिश नहीं की। उन दो छक्कों की मदद से मैं अपनी लय वापस हासिल कर पाया और उसके बाद मैं इस बात से खुश हूं कि KKR टीम की जीत में मैने अहम योगदान दिया।’

आंद्रे रसेल के प्रदर्शन से काफी खुश हैं कप्तान नितीश राणा

मुकाबला खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में नीतीश राणा ने कहा कि, ’10 मैच हो गए थे और हम यही इंतजार कर रहे थे कि आंद्रे रसेल एक बड़ी पारी खेले। हमें पता था कि वो सिर्फ एक बड़ी पारी खेल अपने लय में वापस आ जाएंगे। मैंने उनको कहा कि आपने हमारे लिए बहुत कुछ किया है और आप अभी भी हमें कई मुकाबलों में जीत दिला सकते हैं। मैच शुरू होने से पहले भी जब वो अभ्यास कर रहे थे तब भी मैंने उसे कहा कि आप सिर्फ एक मैच दूर है और उन्होंने आज ऐसा कर दिया।’

राणा ने आगे कहा कि, ‘ मुझे इस बात से बहुत गुस्सा आ रही थी कि हमारे गेंदबाजों ने आज बहुत ही खराब गेंदबाजी की और वो भी अंतिम ओवर्स में। यह विकेट 160-165 रन वाला था।’

close whatsapp