दिल्ली से दगा करने के बाद अब Nitish Rana इस राज्य के घरेलू क्रिकेट खेलते हुए आएंगे नजर
रणजी ट्राॅफी 2022-23 में राणा का प्रदर्शन बेहद ही औसत रहा था।
अद्यतन - अगस्त 20, 2023 5:27 अपराह्न

भारतीय क्रिकेटर नीतिश राणा (Nitish Rana) आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन के लिए उत्तर प्रेदश की टीम की ओर से खेलने के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी करने वाले राणा ने दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए आवेदन किया है, ताकि वह घरेलू क्रिकेट में किसी टीम की ओर से खेल सकें।
गौरतलब है कि रणजी ट्राॅफी 2022-23 में नीतिश राणा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते तमिलनाडु के खिलाफ उन्हें एक मैच में दिल्ली टीम की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं किया गया था। तो वहीं इसके बाद राणा ने हैदराबाद के खिलाफ एक मैच के लिए खुद को अनुपलब्ध कर दिया था।
इसके बाद तीन मैचों में 17.75 की मामूली औसत से कुल 71 रन बनाने वाले राणा से मैनेजमेंट ने कप्तानी छीनकर युवा बल्लेबाज यश ढुल को सौंप दी। दूसरी ओर इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि राणा यूपी की ओर से खेल सकते हैं, लेकिन अब इस पर एक अधिकारी ने बयान देकर साफ कर दिया है कि राणा आगामी घरेलू सीरीज में यूपी की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं।
Nitish Rana यूपी की ओर से खेलेंगे- UPCA अधिकारी
बता दें कि क्रिकेटनेक्सट की एक खबर के अनुसार उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा- जी हां, घरेलू सीजन के लिए नीतिश राणा के यूपी आने की संभावना है। औपचारिकताओं पर काम किया जा रहा है और जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। मैं बस इस मसले पर यही कह सकता हूं।
ये भी पढ़ें- Harmanpreet Kaur के एशियन गेम्स के दो मैचों से बाहर होने पर Shafali Verma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया