गंभीर के फेवरेट Nitish Rana देख रहे हैं टीम इंडिया में वापसी करने के सपने, लगे हैं कड़ी मेहनत करने में
Nitish Rana सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं।
अद्यतन - Jul 29, 2024 5:45 pm

साल 2021 में जब टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था, तो Nitish Rana सहित कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मौका मिला था। लेकिन उसके बाद ज्यादातर ये खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ खेलते हुए नजर नहीं आए, नीतीश राणा भी उस लिस्ट में आ गए थे। वहीं अब ये खिलाड़ी फिर से टीम इंडिया में वापसी करना चाहता है, जिसके लिए राणा दिन-रात कड़ी मेहनत करने में लगे हैं।
Nitish Rana का बहुत छोटा रहा है टीम इंडिया के साथ सफर
जी हां, Nitish Rana ने टीम इंडिया से साल 2021 में डेब्यू किया था, जहां उनका ये डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ था। इस दौरान राणा ने टीम इंडिया से सिर्फ 1 वनडे मैच खेला तो, दो टी20 मैचों में उनको खेलने का मौका मिला। लेकिन इन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन ज्यादा कमाल का नहीं रहा, ऐसे में उनकी फिर कभी भी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई और कई बार टीम में चयन ना होने पर उन्होंने तंज भरी इंस्टा स्टोरी भी शेयर की थी।
फिर टीम इंडिया से खेलने के सपने देख रहे हैं Nitish Rana!
*Nitish Rana सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं।
*इसी कड़ी में राणा ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडियो पोस्ट की है।
*वीडियो में ये खिलाड़ी पसीनों में बहता हुआ साइकिलिंग कर रहा है।
*यूपी लीग और घरेलू सत्र के लिए नीतीश कर रहे हैं खुद को तैयार।
ये रील वीडियो शेयर की है Nitish Rana ने
सोशल मीडिया पर स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करता है ये खिलाड़ी
इस साल खराब रहा IPL का सीजन
साल 2023 में श्रेयस अय्यर की जगह नीतीश राणा ने KKR टीम की कप्तानी की थी, जिसे लेकर उनकी काफी तारीफ भी हुई थी। लेकिन इस साल राणा के साथ कहानी कुछ और थी, जहां चोटिल होने के कारण राणा IPL 2024 में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन फिर भी वो टीम का लगातार हिस्सा बने हुए थे। वहीं जब KKR टीम ने खिताब जीता था, उन्होंने अपनी गंभीर के साथ खास चैट भी पोस्ट की थी। वैसे राणा पहले अपना घरेलू क्रिकेट दिल्ली से खेला करते थे, लेकिन अब वो यूपी टीम से घरेलू टूर्नामेंट खेलते हैं।