क्या Asia Cup और World Cup के लिए नंबर-4 बैटिंग पोजीशन है भारत की सबसे बड़ी समस्या? Rohit Sharma ने दिया जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या Asia Cup और World Cup के लिए नंबर-4 बैटिंग पोजीशन है भारत की सबसे बड़ी समस्या? Rohit Sharma ने दिया जवाब

Rohit Sharma ने कहा कि युवराज सिंह के बाद किसी भी खिलाड़ी ने खुद को इस पोजिशन पर स्थापित नहीं किया है।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

जल्द ही एशिया कप शुरू होने वाला है और फिर उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लग गई हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम खिलाड़ियों के चोट से परेशान है। कई खिलाड़ी जैसे केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर आदि ये सभी खिलाड़ी रिहैब से गुजर रहे हैं और इस वक्त एनसीए में हैं।

वहीं टीम इंडिया के लिए लंबे समय से सबसे बड़ी समस्या नंबर-4 पोजिशन पर बल्लेबाजी को लेकर बनी हुई है। इस बीच वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि, युवराज सिंह के संन्यास के बाद से कोई भी बल्लेबाज भारतीय वनडे टीम में महत्वपूर्ण नंबर-4  पर जगह बनाने में सफल नहीं हुआ है।

नंबर-4 हमारे लिए लंबे समय से एक मुद्दा रहा है- रोहित शर्मा

La Liga event के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, देखिए, नंबर-4 हमारे लिए लंबे समय से एक मुद्दा रहा है। युवी (युवराज सिंह) के बाद किसी भी खिलाड़ी ने आकर खुद को इस पोजिशन पर स्थापित नहीं किया है। लेकिन, लंबे समय तक, श्रेयस अय्यर ने वास्तव में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। उनके नंबर वास्तव में अच्छे हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, दुर्भाग्य से चोटों ने उन्हें थोड़ी परेशानी दी है। वह कुछ समय के लिए बाहर रहे हैं और ईमानदारी से कहूं तो पिछले 4-5 सालों में यही हुआ है। इनमें से बहुत से खिलाड़ी चोटिल हैं और आप हमेशा एक नए खिलाड़ी को वहां आकर खेलते हुए देखेंगे।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, पिछले 4-5 सालों में चोटों का जो प्रतिशत है, वह बहुत बड़ा है। जब खिलाड़ी घायल हो जाते हैं या उपलब्ध नहीं होते हैं, तो आप अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग चीजें करने की कोशिश करते हैं और मुझे नंबर-4 के बारे में बस यही कहना है। दरअसल पहले भी, जब मैं कप्तान नहीं था, मैं देख रहा था। बहुत सारे लोग थे जो इस नंबर पर आते थे और बाहर चले जाते थे।

यहां पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए संन्यास से यू टर्न लेना चाहते हैं क्या सुरेश रैना, जुटे हैं कड़ी मेहनत करने में

close whatsapp