IPL 2022: क्या आंद्रे रसेल के सामने इस सीजन में सभी ऑलराउंडर थे फीके? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: क्या आंद्रे रसेल के सामने इस सीजन में सभी ऑलराउंडर थे फीके?

आंद्रे रसेल गेंदों को बर्बाद करना नहीं जानते!

Andre Russell. (Photo Source: IPL/BCCI)
Andre Russell. (Photo Source: IPL/BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का जारी आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अभियान 18 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ दो रनों की दिल तोड़ देने वाली हार के साथ समाप्त हो चूका है।

अगर केकेआर (KKR) आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 66वां मैच एलएसजी (LSG) के खिलाफ जीत भी जाती, तो भी पिछले सीजन की उप-विजेता फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाती। चूंकि, केकेआर (KKR) एलएसजी (LSG) के खिलाफ जीता जीताया मैच हार गई, इस करीबी हार को उनके लिए भूल पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

निखिल चोपड़ा ने आंद्रे रसेल की तारीफों में पढ़े कसीदे

वैसे तो केकेआर (KKR) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) खास नहीं रहा, क्योंकि दो बार की आईपीएल (IPL) विजेता फ्रेंचाइजी अपने 14 मैचों में से केवल 6 मैच जीत पाई,  लेकिन इस टीम के कुछ क्रिकेटर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे, और उनमें रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी शामिल है।

आपको बता दें, आंद्रे रसेल ने इस सीजन में 13 मैचों में 330 रन बनाए हैं, जबकि 17 विकेट चटकाए हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने आंद्रे रसेल के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सीजन में वेस्टइंडीज के दिग्गज से बेहतर किसी ऑलराउंडर ने प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा अनुभवी ऑलराउंडर किसी भी गेंद को बर्बाद नहीं होने देना चाहते और साथ ही उन्हें टी-20 क्रिकेट का नंबर एक खिलाड़ी बताया।

निखिल चोपड़ा ने क्रिकट्रैकर पर Sky247.net द्वारा प्रस्तुत ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ शो पर कहा: “यदि आंद्रे रसेल के गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों के आंकड़ों पर नजर डाले, तो इस सीजन में किसी भी ऑलराउंडर ने उनसे बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। पिछले कई वर्षो से हमने देखा है कि उन्होंने किसी भी गेंद को बर्बाद नहीं किया है। यह मानसिकता खेल के टी-20 प्रारूप में बहुत जरूरी होती है। इस सीजन में भी आंद्रे रसेल ने या तो रन बनाए हैं, या फिर पवेलियन लौटे हैं, लेकिन गेंद को बर्बाद नहीं होने दिया।  इसलिए मेरे हिसाब से टी-20 क्रिकेट में वह नंबर एक खिलाड़ी हैं।”

close whatsapp