जिस खिलाड़ी ने खेले हैं भारत के लिए सिर्फ 5 T20I मुकाबले वो भी अब अर्शदीप सिंह को दे रहे हैं ज्ञान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस खिलाड़ी ने खेले हैं भारत के लिए सिर्फ 5 T20I मुकाबले वो भी अब अर्शदीप सिंह को दे रहे हैं ज्ञान

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I में काफी महंगे साबित हुए थे अर्शदीप सिंह।

Arshdeep Singh & Lakshmipati Balaji (Photo Source: Twitter)
Arshdeep Singh & Lakshmipati Balaji (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया हो। उन्होंने कहा है कि अर्शदीप सिंह का अतिरिक्त रन देना करना टीम के लिए एक बड़ी चिंता है। गौरतलब है कि, युवा तेज गेंदबाज ने रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले T20I मैच में अंतिम ओवर में दो वाइड और एक नो बॉल समेत चार ओवर में 51 रन लुटा दिए थे। उसके बाद से ही क्रिकेट फैंस समेत एक्सपर्ट सभी उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।

द मेन इन ब्लू को पहले T20I में ब्लैककैप के खिलाफ 21 रन से हार का सामना करना पड़ा और फिलहाल टीम इंडिया इस तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हैं। उस मैच में अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 27 रन खर्च किए थे और शायद उनका वही ओवर दोनों टीमों के बीच हार और जीत का फैसला तय कर गया। इस बीच अर्शदीप की गेंदबाजी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपना पक्ष रखा है।

अर्शदीप सिंह को लेकर लक्ष्मीपति बालाजी का बड़ा बयान

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा कि, “उसे पता है कि असल में रनिंग मार्क्स कहां है। वह प्रेशर में आने के बाद रिएक्ट करना शुरू कर देता है। वह जिस तरह से नो बॉल्स को फेंक रहा है, यह चिंता वाली बात है। उसे मैच से पहले काफी काम करने की जरूरत है। उसे इसमें बॉलिंग की कोच की मदद लेनी चाहिए। उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा।”

बालाजी ने कहा, ”लय की कमी है। इसे जल्दी ही ठीक करने की जरूरत है। अगर आप लगातार ऐसा करते रहेंगे तो अपना आत्मविश्वास खो देंगे। इसके साथ-साथ लय और मोमेंटम भी खो देंगे। उसे अभी कमियों पर काम करने की जरूरत है।”

आपको बता दें कि, भारत 29 जनवरी को लखनऊ में होने वाले दूसरे टी20 में कीवी टीम से भिड़ने के बाद सीरीज में बराबरी हासिल करने की कोशिश करेगा। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी।

close whatsapp