मुख्य चयनकर्ताओं के केंद्रीय अनुबंध पर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुख्य चयनकर्ताओं के केंद्रीय अनुबंध पर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है

MSK Prasad (Photo Source: Twitter)
MSK Prasad (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट प्रशासकों की समिति ने कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबन्ध के बारे में ऐलान किया था जिसके बाद किस खिलाड़ी को कौन से ग्रेड में जगह दी गयीं है इसके बारे में उन्होंने बताया. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ताओं एमएसके प्रसाद, देवांग गाँधी और सरनदीप सिंह अभी तक बीसीसीआई की तरफ से नयें अनुबन्ध के बारे में कोई विचार नहीं किया गया है.

चयनकर्ताओं के साथ सहीं नही हुआ

बीसीसीआई के ऑफिशियल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीसीसीआई इस अपनी वार्षिक आम सभा में चयनकर्ताओं के अनुबन्ध पर विचार करने वाली थी लेकिन पिछले साल इस बैठक को हम सम्पन्न कराने में कामयाब नहीं हो सके थे और इसके बाद इस मामले में कोई भी कदम आगे नही बढाया जा सका.

आम सभा में पास होना था अनुबंध

भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ये नया अनुबंध भी आम सभा की बैठक में पास होना था. यदि खिलाड़ियों की जरूरते नियम को ताक पर रखकर निर्णय लिया जा सकता था तो भारतीय चयनकर्ताओं के लिए क्यों नहीं. इस दौरान चयन पैनल को लेकर कोई निर्णय नही लिया गया और बोर्ड अभी भी जतिन प्रपान्जे और गगन खेडा को उनकी सेवा नहीं मिलने के बावजूद पैसे दे रहा है क्योंकी लोढ़ा कमेटी की सिफारिशे आने के बाद पांच की जगह सिर्फ तीन चयनकर्ता ही रह सकते है. जबकि सभी का ऐसा मानना है कि कम से कम पाच चयनकर्ता होने चाहिए.

ज्ञानेंद्र पाण्डेय बन सकते मुख्य जूनियर चयनकर्ता

वेंकटेश प्रसाद का कुछ दिन पहले भारतीय जूनियर चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह पर उनके ही साथी ज्ञानेंद्र पाण्डेय को मुख्य चयनकर्ता बनाया जा सकता है इसके अलावा साउथ ज़ोन से भी किसी को वेंकटेश प्रसाद की जगह पर शामिल किया जायेगा जिसमे हेमंग बदानी और सुब्रमणयम बद्रीनाथ में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है. वेंकटेश प्रसाद ने अपनी कोचिंग करियर में वापस लौटने के लिए इस पद को छोड़ा था जिसके बाद उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस आईपीएल सीजन गेंदबाजी कोच का पद संभाला.

close whatsapp