'चेन्नई ना चले धोनी के बिना, धोनी ना चले चेन्नई के बिना' - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘चेन्नई ना चले धोनी के बिना, धोनी ना चले चेन्नई के बिना’

धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स कुछ नहीं है- श्रीनिवासन।

N. Srinivasan and MS Dhoni
N. Srinivasan and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट जगत के सबसे शानदार कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के साथ-साथ IPL की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की भी शान हैं। भले ही धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को गुड बाय बोल दिया है लेकिन उनका क्रेज पहले जैसा ही है। इसी बीच चेन्नई टीम की तरफ से माही को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है, जो इस महान कप्तान की अहमियत बताने के लिए काफी है।

एन श्रीनिवासन ने धोनी को बताया चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे अहम कड़ी

IPL का इस साल का खिताब CSK ने अपने नाम किया है, भले ही कप्तान धोनी का बल्ला शांत रहा हो लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से टीम को एक बार फिर इस टूर्नामेंट का सरताज बनाया। साल 2020 में टीम सबसे पहले लीग से बाहर हुई थी, लेकिन साल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा और टीम ने एक बार फिर माही की कप्तानी में कप अपने नाम किया।

*इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन का बड़ा बयान।
*धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स कुछ नहीं है- श्रीनिवासन।
*CSK के बिना भी धोनी कुछ नहीं है- एन श्रीनिवासन।
*अगले साल धोनी का बतौर खिलाड़ी खेलना तय नहीं है।

बतौर मेंटर टीम के साथ दिखे धोनी

CSK टीम को विजेता बनाने के 2 दिन बाद ही धोनी टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटर जुड़ गए थे, वहीं कल हुए इंग्लैंड और भारत के बीच अभ्यास मैच के दौरान वो खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते नजर आए। साथ ही इस दौरान उन्होंने युवा खिलाड़ियों को अहम टिप्स भी दी और पंत-किशन के साथ लंबा समय बिताया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी मेंटर की भूमिका के लिए BCCI से किसी भी तरह की कोई रकम नहीं ले रहे हैं और वो पूरे टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

close whatsapp