'कोई भी T20 लीग इसके सामने...'- टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर माइकल क्लार्क ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कोई भी T20 लीग इसके सामने…’- टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर माइकल क्लार्क ने दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 7 नए खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी है, क्योंकि स्टार खिलाड़ी SAT20 के दूसरे सीजन में भाग लेंगे।

Michael Clarke (Photo Source: Twitter)
Michael Clarke (Photo Source: Twitter)

Michael Clarke: टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चा कोई नई बात नहीं है, टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता के चलते टेस्ट क्रिकेट का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस वक्त भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 7 नए खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी है, क्योंकि स्टार खिलाड़ी SAT20 के दूसरे सीजन में भाग लेंगे। क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के इस फैसले पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने न्यूजीलैंड से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को बॉयकॉट करने की अपील भी की है। अब टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने बड़ा बयान दिया है।

मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट टॉप पर है- Michael Clarke

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने ESPN पर बात करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह देखना दुखद है। मैं साउथ अफ्रीका के तर्क को समझता हूं लेकिन मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट टॉप पर है। मेरी राय में दुनिया की कोई भी घरेलू लीग इसके सामने नहीं आनी चाहिए। अपने देश के लिए खेलना महत्वपूर्ण बात है। दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग है जो इस बात से डरते नहीं होंगे कि टेस्ट क्रिकेट कहां जा रहा है। हमें प्रयास करने और समाधान खोजने की जरूरत है।’

यह भी पढ़े- खतरे में हैं टेस्ट क्रिकेट का भविष्य…! भड़के Rohit Sharma ने सभी देशों को दी कड़ी चेतावनी

माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने बड़ा सुझाव देते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि हर टेस्ट क्रिकेटर को एक समान मैच फीस दिया जाना चाहिए। माइकल क्लार्क ने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि जीवन में बहुत सी चीजों का समाधान पैसा ही है। आइए हर टेस्ट क्रिकेटर को मैच फीस के संबंध में एक समान राशि के साथ शुरूआत करें। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत को प्राथमिकता ना दें, यह सुनिश्चित करें कि हर देश को समान शुल्क मिले।’

close whatsapp