धोनी खेलेंगे अगला आईपीएल! CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी खेलेंगे अगला आईपीएल! CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बयान

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, नहीं, उन्होंने (धोनी) कुछ भी संकेत नहीं दिया है। 

Stephen Fleming And MS Dhoni (Photo Source: Twitter)
Stephen Fleming And MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा काफी तेज है। दरअसल पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबरे आ रही हैं कि आईपीएल 2023 धोनी का आखिरी सीजन होगा। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी ऐसा दावा किया था लेकिन इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान सामने आया है, जो CSK के फैंस के लिए राहतभरी खबर हो सकती है।

धोनी ने कुछ भी संकेत नहीं दिया है- स्टीफन फ्लेमिंग

दरअसल स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि धोनी ने ड्रेसिंग रूम में रिटायरमेंट से जुड़ी कोई भी घोषणा नहीं की है और ना ही इसपर अभी कोई बात की है। बता दें हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान धोनी के रिटायरमेंट से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, नहीं, उन्होंने (धोनी) कुछ भी संकेत नहीं दिया है।

वहीं स्टीफन फ्लेमिंग के इस जवाब से चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को जरूर राहत मिल सकती है, जो धोनी को आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि ईडन गार्डन में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में धोनी ने कहा था कि, फैंस उन्हें विदाई देने के लिए पिले रंग की जर्सी में आए हैं।

वहीं अगर आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की प्रदर्शन की बात करें तो रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 200 रन बनाए। इस टीम की ओर से डेवोन कॉनवे ने 92 रनों की और ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 रनों की पारी खेली।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 201 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया। इस टीम की ओर से सबसे अच्छी पारी प्रभसिमरन सिंह और लियाम लिविंगस्टोन ने खेली। वहीं पॉइंट्स टेबल की बात करें तो यह टीम पांचवे नंबर पर और चेन्नई चौथे नंबर पर हैं।

close whatsapp