ODI World Cup 2023: तीन मैच जीतने के बावजूद राहुल द्रविड़ अभी भी है काफी चिंतित, पुणे के MCA स्टेडियम में भी जाकर पिच के बारे में ली जानकारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: तीन मैच जीतने के बावजूद राहुल द्रविड़ अभी भी है काफी चिंतित, पुणे के MCA स्टेडियम में भी जाकर पिच के बारे में ली जानकारी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब भारतीय टीम को 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच खेलना है।

Rahul Dravid and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Rahul Dravid and Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब भारतीय टीम को 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच खेलना है। हालांकि इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग से एक दिन की छुट्टी ली। उन्होंने यह छुट्टी पुणे पहुंचने के बाद ली।

बता दें, भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दिन में पुणे पहुंच गई थी और इसके बाद वो सीधे अपने होटल के कमरे में गई। 16 अक्टूबर को कोई भी अभ्यास सत्र नहीं हुआ था और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस बात की पुष्टि की कि टीम अब 17 सितंबर की शाम को ही नेट्स में अभ्यास करेगी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मैच को काफी अच्छी तरह से अपने नाम किया था।

हालांकि, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को यह एक दिन की छुट्टी नहीं मिली। दरअसल जैसे ही राहुल द्रविड़ पुणे पहुंचे वो सीधा महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम गए और वहां उन्होंने पिच को काफी अच्छी तरह से समझा और साथ ही उन्होंने ग्राउंड स्टाफ और क्यूरेटर के साथ थोड़ा समय बिताया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पुणे में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अभी तक का पहला मैच खेला जाना है।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारतीय टीम होगी पूरी तरह से तैयार

अभी तक वनडे में इस वेन्यू में 14 परियों में आठ बार बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया है। इस पिच में काफी रन है और यह बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। भारतीय टीम के सबसे अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों समय काफी अच्छे फॉर्म में है। रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट की तीन पारियों में 11 छक्के मार दिए हैं।

केएल राहुल भी इस पिच में काफी रन बना सकते हैं। यह मैच हाई स्कोरिंग होगा। अभी तक भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कुल 3 मैच खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। अब देखना यह है कि आने वाले इस मैच में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है?

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए