'लोग मैच देखने नहीं बल्कि माही को देखने आए थे'- एमएस धोनी को लेकर बोले जिम्मी नीशम - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘लोग मैच देखने नहीं बल्कि माही को देखने आए थे’- एमएस धोनी को लेकर बोले जिम्मी नीशम

धोनी अपनी पत्नी साक्षी सिंह के साथ रांची स्टेडियम मैच देखने पहुंचे थे।

MS Dhoni With his wife (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni With his wife (Photo Source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला T20I मैच रांची के JSCA स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को देखने के लिए खुद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के संग स्टेडियम में पहुंचे थे। इस मैच के दौरान धोनी को बिग स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसके बाद स्टेडियम धोनी-धोनी के नारे से गूंज उठा।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी दिवानगी फैंस के बीच अभी भी कम नहीं हुई है। पहले टी-20 के दौरान रांची में भीड़ बेकाबू हो गई, जिसकी वजह एमएस धोनी रहे। इसी को लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम से जब धोनी के फैंस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने एक दम हैरान करने वाला बयान दिया।

धोनी को लेकर जिम्मी नीशम ने दिया बड़ा बयान

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए जिम्मी नीशम ने कहा कि, “यह वास्तव में बहुत अच्छा एहसास है। आपको लगता है कि आप पर नजर रखी जा रही है। आपको बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते देखने के लिए वास्तव में कोई नहीं है। हर कोई वहां किसी और को देखने के लिए मौजूद था।”

उन्होंने आगे कहा कि, स्टेडियम में दर्शक हमें देखने के लिए नहीं आए थे, बल्कि वो धोनी को देखने के लिए आए थे, इसलिए जब आपके उपर लोगों का ध्यान कम होता है और यह लोग दूसरी चीज पर ज्यादा ध्यान लगा रहे होते हैं तो उसकी फीलिंग ही अलग होती है। आपको बता दें कि रांची धोनी का होमग्राउंड है और जब भी यहां मैच होता है तो धोनी स्टेडियम में मैच देखने जरूर पहुंचते हैं।”

बात करें मैच की तो टीम इंडिया न्यूजीलैंड के हाथों 21 रन से मैच हार गई थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। भारत की ओर से वॉशिंटगन सुंदर ने (50) और सूर्यकुमार यादव (47) ने सबसे अधिक रन बनाए थे।

close whatsapp