भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
दिसंबर 6- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - दिसम्बर 6, 2023 9:13 पूर्वाह्न

1. मुंबई, विदर्भ, तमिलनाडु और कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
राजस्थान और हरियाणा के जारी विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद, लीग चरण के आखिरी दिन मुंबई, विदर्भ, तमिलनाडु और कर्नाटक ने भी क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया है। अब जारी विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के लिए अंतिम दो क्वार्टर फाइनल स्थानों के लिए केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और बंगाल के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल में जंग होगी।
2. जिम्बाब्वे ने आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों मध्यक्रम बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू को T20I टीम में शामिल किया है। जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड तीन मैचों की T20I सीरीज 7 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुरू हो रही है।
आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, ट्रेवर ग्वांडू, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमानी, ब्रैंडन मावुता, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारवा और शॉन विलियम्स।
3. डेविड वार्नर विवाद के बीच पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया कमेंट्री पैनल से मिचेल जॉनसन को किया गया बाहर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने हाल ही में कहा था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ट्रिपल एम कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन डेविड वार्नर (David Warner) को लेकर विवादित बयान देने के बाद ट्रिपल एम ने मिचेल जॉनसन को अपनी कमेंट्री टीम में जगह नहीं दी। ट्रिपल एम ने ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है, जिसमें मर्व ह्यूज, वसीम अकरम और मार्क टेलर जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं, लेकिन जॉनसन का नाम नहीं है।
4. IND-W vs ENG-W: पहला T20I: संभावित प्लेइंग XI से लेकर ब्रॉडकास्ट डिटेल्स तक सभी जानकारी लीजिये यहां
इंग्लैंड महिला टीम के भारत दौरे का पहला टी-20 मैच बुधवार, 6 दिसंबर को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने सबसे हालिया मुकाबले में, भारत और इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप चरण के दौरान आमने-सामने थे, जहां भारतीय महिला टीम 11 रनों से हार गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. IPL 2024: इरफान पठान ने बताया क्यों RCB को मिनी-ऑक्शन में इन दो गेंदबाजों को चुनना चाहिए, ग्रीन के ट्रेड पर भी शेयर की राय
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आगामी आईपीएल 2024 मिनी-ऑक्शन से पहले प्रतिभाशाली ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस (MI) से ट्रेड करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तारीफ की। इसके अलावा, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को वानिंदु हसरंगा के रिप्लेसमेंट के रूप में मुजीब उर रहमान का नाम सुझाया, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने हाल ही में रिलीज कर दिया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. NZ v PAK: न्यूजीलैंड की धरती पर पाकिस्तान महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार किया यह कारनामा
पाकिस्तान की महिला टीम ने मंगलवार, 5 दिसंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली T20I सीरीज जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। अक्टूबर 2018 में बांग्लादेश पर जीत के बाद यह घर से बाहर उनकी पहली टी20I सीरीज जीत भी है। पाकिस्तान ने 3 दिसंबर को डुनेडिन में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया। 20 ओवर के प्रारूप में व्हाइट फर्न्स पर यह उनकी पहली जीत थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. ‘एक्टिंग’ के बादशाह शादाब खान की चोट ने पाकिस्तान क्रिकेट की कंगाली ला दी सामने
पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालत का असर लगता है कि अब उनके क्रिकेट पर भी होने लगा है। बता दें कि पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट नेशनल टी20 कप में 3 दिसंबर को रावलपिंडी बनाम सियालकोट मैच में चोटिल होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान को स्ट्रेचर की बजाए पीठ पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. एक बार फिर डेविड वार्नर ने जीता भारतीय फैंस का दिल; चेन्नई में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए शेयर किया खास मैसेज
चक्रवात मिचौंग ने भारतीय राज्य तमिलनाडु के चेन्नई में तबाही मचा रखी है। चक्रवात से आए भीषण तूफान के कारण चेन्नई में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस प्राकृतिक आपदा ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) का ध्यान आकर्षित किया। आपको बता दें, चेन्नई में मूसलाधार बारिश के कारण शहर में हर जगह पानी भर गया है और बचाव विभाग लोगों की मदद करने में जुटा है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ऐसे ही एक वीडियो पर डेविड वार्नर (David Warner) की नजर पड़ी और ऑस्ट्रेलियाई स्टार सोशल मीडिया पर बाढ़ से ग्रसित लोगों के लिए अपनी चिंता जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. विजय हजारे ट्राॅफी में Sanju Samson की शतकीय पारी हुई बेकार, नहीं दिला पाए अपनी टीम को जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को क्रिकेट जगत में एक अनलकी क्रिकेटर के नाम से जाना जाता है। वजह है पहले तो उन्हें बीसीसीआई से ज्यादा मौके नहीं मिलते और मिलते हैं तो संजू इन मौको को भुना नहीं पाते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. दीपक चाहर के पिता की हालत गंभीर, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे स्टार गेंदबाज!
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों से चूक सकते हैं। दरअसल, दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पिता लोकेन्द्र सिंह चाहर को ब्रेन स्ट्रोक आया है, और इस समय उनकी स्थिति कमजोर है। खबरों के अनुसार, टीम इंडिया के स्विंग गेंदबाज के पिता का इलाज इस समय अलीगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में किया जा रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)