'किसी को पता नहीं था कि उसे कैंसर....'- 2011 वर्ल्ड कप में Yuvraj Singh की बीमारी को लेकर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘किसी को पता नहीं था कि उसे कैंसर….’- 2011 वर्ल्ड कप में Yuvraj Singh की बीमारी को लेकर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

युवराज सिंह ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

 

Yuvraj Singh R Ashwin (Photo Source: X/Twitter)
Yuvraj Singh R Ashwin (Photo Source: X/Twitter)

Yuvraj Singh and R Ashwin: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया ने पिछला वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। टीम इंडिया 2015 और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल राउंड तक तो पहुंची थी, लेकिन टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत को दूसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप जीताने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था। आपको बता दें युवराज सिंह उस वक्त कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन गंभीर बीमारी के बावजूद उन्होंने अपना शानदार खेल दिखाया। हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

मैं इसे Yuvraj Singh का वर्ल्ड कप कहूंगा- अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि, 2011 वर्ल्ड कप के दौरान किसी को भी पता नहीं था कि युवराज सिंह गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया, ‘युवी को खांसी आती थी और वो जोर-जोर से खांसते थे मैं सोचता था कि यह खेल का दबाव है और वह इसे खांस रहा है और वह बीच-बीच में खांसता रहता था। किसी को भी कम से कम टीम के जूनियर वर्ग से कोई अंदाजा नहीं था कि वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।’

अश्विन ने आगे बताया, ‘जब यह सामने आया तो मैं चौंक गया क्योंकि मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की उम्मीद नहीं थी जो अभी-अभी प्लेयर ऑफ द सीरीज बना हो। वास्तव में जैसा कि मैं कहूंगा, भारत का आइकॉन, और यही था। मुझे लगता है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने अविश्वसनीय रूप से बड़ी भूमिका निभाई थी। मैं इसे युवराज सिंह का वर्ल्ड कप कहता हूं क्योंकि आप इसका नाम लेते हैं।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच

वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया दो वॉर्मअप मैच खेलने वाली थी। लेकिन बारिश के चलते दोनों वॉर्मअप मैच रद्द हो गए थे। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को खिलाफ चेपॉक में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आई थी, जिसमें टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।  तीसरा वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया शानदार खेल दिखाना चाहेगी।

close whatsapp