सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पाक मेंटोर मैथ्यू हेडन ने दी स्पीच, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने किया उन्हें इग्नोर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पाक मेंटोर मैथ्यू हेडन ने दी स्पीच, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने किया उन्हें इग्नोर!

पाकिस्तानी टीम जैसे-तैसे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Pakistan Cricket Team (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पाकिस्तान टीम के मेंटोर मैथ्यू हेडन ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम में एक लम्बा स्पीच दिया। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबले से पहले मेन इन ग्रीन एलिमिनेशन के कगार पर थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के हारने के साथ ही पाकिस्तान का भाग्य खुला और बांग्लादेश को हराकर टीम सेमीफाइनल में पहुंचने कामयाब रही।

इस बीच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम कुछ ज्यादा ही जोश में आ गई है और इसी जोश में उसके मेंटोर मैथ्यू हेडन ने शायद अपना होश भी खो दिया है। दरअसल सेमीफाइनल में पहुचने के बाद पाकिस्तान के मेंटोर ने ड्रेसिंग रूम के एक बयान दिया है। इस बयान को सुनकर फैंस समेत क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद मैथ्यू हेडन ने ड्रेसिंग रूम में कहा कि, “पाकिस्तान एक खतरनाक टीम है। पाकिस्तान अब असली खतरना बन चुकी है। कोई दूसरी टीम टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ना नहीं चाहेगा। उन्हें लग रहा था कि वो हमसे बच जाएंगे लेकिन हम यहीं हैं।”

यहां देखिए मैथ्यू हेडन का वो वीडियो

आपको बता दें कि पाकिस्तान के अलावा भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 7 नवंबर को खेला जाएगा।

वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवम्बर को एडिलेड में खेला जाएगा। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यहां से कौन सी दो टीमें सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाती है। टूर्नामेंट का फ़ाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

close whatsapp