श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान किया, शाकिब अल हसन को नहीं मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान किया, शाकिब अल हसन को नहीं मिली जगह

टी20 सीरीज के पहले दो मैच 4 और 6 मार्च को सिलहट में खेले जाएंगे जबकि अंतिम मुकाबला 9 मार्च को चट्टोग्राम में होगा।

Shakib al Hasan. (Image Source: Getty Images)
Shakib al Hasan. (Image Source: Getty Images)

4 मार्च से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरुआत होने वाली है। तमाम लोग इस शानदार सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर तीन मैच की वनडे सीरीज। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

इसी के साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की। बांग्लादेश टीम में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को शामिल नहीं किया गया है। बता दें, टी20 सीरीज के पहले दो मैच 4 और 6 मार्च को सिलहट में खेले जाएंगे जबकि अंतिम मुकाबला 9 मार्च को चट्टोग्राम में होगा।

इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज चट्टोग्राम में आयोजित की जाएगी। पहला वनडे 13 मार्च, दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा और अंतिम मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।

बांग्लादेश टीम में कई शानदार खिलाड़ी है जो इस सीरीज में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। टीम की कमान नजमुल हसन शांतो को सौंपी गई है। लिटिल दास, सौम्य सरकार और मुस्तफिजुर रहमान को टी20 टीम में शामिल किया गया है। इसी के साथ श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले और दूसरे वनडे के लिए भी बांग्लादेश टीम की घोषणा हो चुकी है।

यह रही बांग्लादेश टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए:

नजमुल हसन शांतो (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, नईम शेख, तौहीद हृदोय, सौम्य सरकार, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह रियाद, तैजुल इस्लाम, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, अलिस अल इस्लाम।

पहले और दूसरे वनडे के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हसन शांतो (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम , लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए