वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर समेत इन दिग्गजों को नहीं मिली जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर समेत इन दिग्गजों को नहीं मिली जगह

पीयूष चावला ने श्रेयस अय्यर को किया अपनी टीम से बाहर।

Team India. (Image Source: Twitter)
Team India. (Image Source: Twitter)

पीयूष चावला ने 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनी है। इस टीम में चावला ने वनडे में नंबर 4 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होने के बावजूद श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर दिया। बता दें कि अय्यर ने नंबर 4 पर 20 मैचों में 47.35 की औसत से 805 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं।

मध्यक्रम का यह बल्लेबाज बार-बार पीठ की चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा है। चावला ने उनकी जगह तिलक वर्मा को चुना है, जिन्हें पहली बार एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) के लिए टीम में शामिल किया है। इसके अलावा, सूर्यकुमार यादव उनकी टीम का हिस्सा हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वनडे में फ्लॉप रहा है, उन्होंने 26 मैचों में 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

सूर्या ने हाल ही में समाप्त हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तीन वनडे मैचों में सिर्फ 78 रन बनाए। इसका अलावा लेग स्पिनर ने संजू सैमसन को भी टीम से बाहर रखा, जिनका वनडे रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव की तुलना में काफी अच्छा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 13 मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पांच खिलाड़ी जिन्होंने एशिया कप 2018 में लिया था भाग लेकिन 2023 सीजन में नहीं होंगे भारतीय टीम का हिस्सा

चावला ने कुलदीप और चहल को दी अपनी टीम में जगह

इस बीच, 34 वर्षीय चावला ने रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव के साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी शामिल किया है। हैरानी की बात यह है कि, चहल को आगामी एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। चावला ने ICC के इस मार्की इवेंट के लिए अपनी टीम में केएल राहुल और इशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाजों के रूप में शामिल किया है।

उन्होंने स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी है। जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को चुना। बता दें, चावला 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य हैं। उन्होंने उस वर्ल्ड कप में तीन मैचों में चार विकेट अपने नाम किए थे।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए पीयूष चावला की भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ने ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए