तमीम इकबाल ने BCB पर साधा निशाना, कहा- 'नहीं दिया मुझे अपनी बात रखने का मौका' - क्रिकट्रैकर हिंदी

तमीम इकबाल ने BCB पर साधा निशाना, कहा- ‘नहीं दिया मुझे अपनी बात रखने का मौका’

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में वो शून्य पर आउट हो गए थे।

Tamim Iqbal. (Photo Source: Getty Images)
Tamim Iqbal. (Photo Source: Getty Images)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ना ही सिर्फ कई मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलाई है बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। हालांकि कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन ना करने की वजह से उनको अपनी क्षमता दिखाने का ज्यादा मौका नहीं दिया गया।

बांग्लादेश टीम के धमाकेदार ओपनर तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को दोषी ठहराते हुए कहा है कि टी-20 में उनके खराब प्रदर्शन के बाद उनको अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया और टीम से उनको निकाल दिया। बता दें तमीम ने अपने देश के लिए खेलते हुए सभी फॉर्मेट को मिलाकर 14508 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।

5 जून को ढाका में एक निजी प्रोग्राम के दौरान तमीम ने रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा कि, किसी ने मुझे अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया। या तो आप सब रिपोर्टर्स या कोई और मुझे मेरी बात रखने का मौका दीजिए क्योंकि बोर्ड की ओर से ना तो मुझे कुछ बोलने का मौका मिला है और ना ही मुकाबले खेलने का। मैं टीम की ओर से काफी लंबे समय से खेल रहा हूं और यह मेरा हक होना चाहिए कि जो मैं सोचता हूं उसे बोर्ड के सामने रख सकूं।

तमीम का ये भी मानना है कि मीडिया ने भी उनकी खूब आलोचना की है जिसकी वजह से बोर्ड ने उनके ऊपर भरोसा नहीं जताया है। तमीम ने आगे कहा कि, मेरे प्रदर्शन को लेकर आप लोग ही धारणा देते हैं और उसके बाद बोर्ड अपना फैसला सुनाता है। मुझे सिर्फ इस बात से परेशानी है कि कम से कम बोर्ड मेरी बात एक बार तो सुने।

BCB अध्यक्ष जलाल युनूस ने तमीम इकबाल के दावों को खारिज किया

चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जलाल युनूस ने रिपोर्टरों से कहा कि, तमीम इकबाल हमारी टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं और उनसे बेहतर उनकी पोजीशन के बारे में कोई नहीं जानता है। आप सब जानते हैं कि इस मामले को लेकर हमारी उनके साथ एक बैठक हुई थी। उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में आप सब पत्रकार बंधुओं से बात की है और अब इसके बाद हम क्या ही बोल सकते हैं।

जलाल युनूस ने आगे कहा कि, 6 महीने पूरे होने के बाद वह अपना फैसला आधिकारिक तौर पर आपके सामने रखेंगे और अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे। बता दें कि, तमीम इकबाल हाल ही में हुई श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश टीम के साथ थे।

close whatsapp