'उनमें से कोई भी अपने वर्ल्डकप सेलेक्शन को सेलेब्रेट नहीं कर सका' MI की LSG के खिलाफ हार के बाद आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनमें से कोई भी अपने वर्ल्डकप सेलेक्शन को सेलेब्रेट नहीं कर सका’ MI की LSG के खिलाफ हार के बाद आकाश चोपड़ा

लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था।

LSG vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)
LSG vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस जारी IPL 2024 में चैंपियन टीम की तरह परफाॅर्म नहीं कर रही है। बता दें कि कल 30 अप्रैल को उसका सामना 48वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। इस मैच में MI को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने खराब बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 144 रन ही बनाए। टीम का टाॅप ऑर्डर तो लखनऊ के सामने एकदम बिखरता हुआ नजर आया। इसके बाद मुंबई से मिले टारगेट को लखनऊ ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

तो वहीं इस मैच के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा का कहना है कि उनमें से कोई भी अपने वर्ल्डकप सेलेक्शन को सेलेब्रेट नहीं कर सका। गौरतलब है कि कल बीसीसीआई द्वारा T20 World Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है।

उनमें से कोई भी अपने वर्ल्डकप सेलेक्शन को सेलेब्रेट नहीं कर सका: आकाश चोपड़ा

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच के खत्म होने के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- रोहित शर्मा अपने पिछले चार जन्मदिन पर रन स्कोर के मामले में एक, दो, तीन और चार जैसे रहे हैं।

उन्होंने अपने पिछले चार जन्मदिनों में से प्रत्येक में पांच गेंदें खेली हैं और एक, दो, तीन और चार रन बनाए हैं, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे मुकाबले में रन नहीं बना पाए और इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए।

आकाश ने आगे कहा- मुंबई जिस तरह का क्रिकेट खेल रही है, उससे आप आश्चर्यचकित और थोड़ा स्तब्ध महसूस करते हैं। सूर्यकुमार यादव लेग साइड पर आउट हुए, इसके बाद तभी तिलक वर्मा रन आउट हो गए। हार्दिक पांड्या पहली गेंद पर गोल्डन डक। MI के चार खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जा रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अपने वर्ल्डकप सेलेक्शन को सेलेब्रेट नहीं कर सका।

close whatsapp