नूर अहमद के इस अविश्वसनीय कैच की वजह से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती बाजी, आप भी देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

नूर अहमद के इस अविश्वसनीय कैच की वजह से अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती बाजी, आप भी देखें वीडियो

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए सुपर 8 के महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया।

Noor Ahmad (Pic Source-X)
Noor Ahmad (Pic Source-X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए सुपर 8 के महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद ने ग्लेन मैक्सवेल का बेहतरीन कैच पकड़ा।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया को एक समय अंतिम छह ओवर में 44 रनों की जरूरत थी और उनके पांच विकेट बचे हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर टिके हुए थे। मैक्सवेल ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहा। गेंद उनके बल्ले से सही तरह से लगी और बैकवर्ड पॉइंट की ओर गई जहां नूर अहमद फील्डिंग कर रहे थे।

नूर अहमद के पास कैच को पकड़ने का बहुत ही कम समय था क्योंकि गेंद काफी तेजी से उनके बाएं ओर आई। पहले ऐसे लगा कि नूर अहमद इस कैच को अच्छी तरह से नहीं पकड़ पाएंगे लेकिन उन्होंने डाइव लगाकर इसे पूरा किया। यह ओवर अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन नाइब ने फेंका था। जैसे ही नूर अहमद ने कैच पूरा किया ग्लेन मैक्सवेल भी इसे देखकर दंग रह गए। उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर कैसे नूर अहमद ने इस कैच को पूरा किया।

ग्लेन मैक्सवेल भले ही अपनी टीम को जीत ना दिला पाए हो लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 41 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

यह रही नूर अहमद के कैच की वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

मैच की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 127 रन पर ऑलआउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 12 रन बनाए जबकि मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान भी अभी तक सेमीफाइनल की दौड़ में बना हुआ है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?