PAK vs AFG: 'रिजवान आए और रिजवान गए' 8 रन बनाकर Noor Ahmad का शिकार बने मोहम्मद रिजवान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs AFG: ‘रिजवान आए और रिजवान गए’ 8 रन बनाकर Noor Ahmad का शिकार बने मोहम्मद रिजवान 

अफगानिस्तान को नूर अहमद ने दिलाई तीसरी सफलता 

Pakistan vs Afghanistan (Image Credit- Twitter)
Pakistan vs Afghanistan (Image Credit- Twitter)

ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 22वां मैच आज 23 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी सफलता नूर अहमद ने दिलाई है। बता दें कि नूर अहमद द्वारा फेंके गए 25वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद रिजवान एक तेज स्वीप शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद मिस टाइम होकर शाॅर्ट लेग पर खड़े मुजीब उर रहमान के हाथों में चली गई और रिजवान 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 27 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय बाबर आजम 37* और सऊद शकील 4* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं पाकिस्तान के लिए अबदुल्लाह शफीक 58 और इमाम उल हक 17 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो वहीं अफगान टीम के लिए अभी तक नूर अहमद ने 2 और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 1 विकेट निकाला है।

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप मैच- 22

PAK vs AFG: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

पाकिस्तान:

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ

अफगानिस्तान:

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद

ये भी पढ़ें- IPL 2024: राजस्थान राॅयल्स से जुड़े Shane Bond, लसिथ मलिंगा को किया रिप्लेस 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए