आखिर क्यों विराट कोहली को भारतीय टी-20 टीम में नहीं मिल रही जगह? जाने क्या कहा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर क्यों विराट कोहली को भारतीय टी-20 टीम में नहीं मिल रही जगह? जाने क्या कहा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

Virat Kohli and Rahul Dravid (Image Source: Twitter)
Virat Kohli and Rahul Dravid (Image Source: Twitter)

पिछले साल हुए एशिया कप 2022 से भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने करारी मात दी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से विराट कोहली भारतीय टीम के लिए वनडे और टेस्ट प्रारूप में तो खेलते हुए नजर आए हैं लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उन्हें चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर ही रखा है। जब एक पत्रकार ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से यह सवाल पूछा कि आखिर क्यों विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारतीय टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया तो इसपर पूर्व खिलाड़ी ने बहुत ही शानदार जवाब दिया।

बता दें, इस समय भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। अनुभवी बल्लेबाज को वनडे सीरीज में तो भारतीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन टी-20 सीरीज में उन्हें एक बार फिर से आराम दिया गया है। इससे पहले टीम ने श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेली थी और उसमें भी कोहली को भारतीय खेमे में शामिल नहीं किया गया था।

हमें सभी प्रारूपों को प्राथमिकता देनी चाहिए: राहुल द्रविड़

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ से एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि, ‘ पिछले साल तक टी-20 टीम से विराट की जगह हमेशा सवालों के घेरे में रही है।’

इस पर भारत के मुख्य कोच ने जवाब दिया कि, ‘बिल्कुल भी नहीं सर। हमारी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।’

इस पर पत्रकार ने फिर पूछा कि, ‘विराट कोहली को ICC पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2022 में शामिल किया गया है लेकिन इसके बावजूद वो टी20 क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।’

राहुल द्रविड़ ने इसका जवाब दिया कि, ‘लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में हमें हर एक समय में कुछ चीजों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस समय हम क्रिकेट के कई मुकाबले खेल रहे हैं जैसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप। हम लोग यह भी देखते हैं कि कहीं लगातार क्रिकेट खेलते हुए किसी खिलाड़ी को परेशानी तो नहीं हो रही है। मुख्य मुकाबले और टूर्नामेंट कौन से हैं यह सब चीजों को देखकर ही हम आगे फैसला लेते हैं। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के टूर्नामेंटों को भी हम प्राथमिकता देते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद छह मुकाबले सबसे महत्वपूर्ण थे और विराट ने उन सभी छह मुकाबलों में खेला है। जब हम टी-20 क्रिकेट खेल रहे थे तो हम यही चाहते थे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और एक और दो खिलाड़ियों को थोड़ा आराम दिया जाए। इस सीरीज के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है और उसके लिए हम यही चाहते हैं कि यह सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो जाएं।’

close whatsapp