श्रेयस अय्यर को स्पिन का अच्छा खिलाड़ी नहीं मानते हैं इयान चैपल, कहा- मुझे शक है कि..... - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर को स्पिन का अच्छा खिलाड़ी नहीं मानते हैं इयान चैपल, कहा- मुझे शक है कि…..

श्रेयस स्पिन गेंदबाजी के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है

Ian Chappell
Ian Chappell. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। वहीं इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल का भी बयान सामने आया है।

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने भारत के एक बल्लेबाज को लेकर अपनी राय रखी है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है। वहीं इस मैच पर पैनी नजर रखने वाले इयान चैपल ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर कुछ हैरान करने वाले बयान दिए हैं।

श्रेयस के प्रदर्शन से नाखुश इयान चैपल 

दरअसल अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी रहे इयान चैपल ने भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के स्पिन गेंदबाजों को खेलने की जो काबिलियत है, उसपर सवाल खड़े कर दिए हैं। इयान ने कहा कि, “मैं सुनता रहता हूं कि श्रेयस स्पिन गेंदबाजी के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है और मुझे यकीन भी नहीं हो रहा है कि वह स्पिन के अच्छे बल्लेबाज हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, दरअसल मेरे लिए, वह थोड़ा सा घबराया हुआ है। भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने मुझे विश्वास नहीं दिलाया कि वे स्पिन गेंदबाजी के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।”

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रलियाई टीम का प्रदर्शन शानदार 

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में इयान ने कहा कि, “मैंने सोचा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को जल्दी ही डरा दिया। हालांकि पिच के साथ कुछ चीजें हुईं हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने बहुत ही सटीक गेंदबाजी की, लेकिन हमने जो देखा उसे देखकर ऐसा लगा कि भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलिया की तरह बल्लेबाजी कर रही है।

दरअसल भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन के अलावा इंदौर पिच को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट इंदौर पिच को टेस्ट मैच के लिए अनुकूल नहीं मान रहे हैं।

close whatsapp