'BCCI जितना पैसा नहीं है लेकिन...' डरबन T20I के रद्द होने पर भड़के सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘BCCI जितना पैसा नहीं है लेकिन…’ डरबन T20I के रद्द होने पर भड़के सुनील गावस्कर

गावस्कर ने कहा, सभी क्रिकेट बोर्ड के पास काफी पैसा है और अगर वे कहते हैं कि नहीं है तो वे झूठ बोल रहे हैं।

Sunil Gavaskar (Photo Source: X(Twitter)
Sunil Gavaskar (Photo Source: X(Twitter)

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 10 दिसंबर को किंग्समीड में खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच बारिश के कारण धूल गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका को इस सीरीज से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन पहला ही मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण झटका लगा है।

दरअसल, मेन इन ब्लू के खिलाफ सीरीज से क्रिकेट साउथ अफ्रीका को एक अरब रैंड ($53 मिलियन) से अधिक की कमाई होने की उम्मीद है। इसमें टीवी राइट्स से अधिकांश कमाई के आसार है। लेकिन बारिश ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) को नुकसान पहुंचाया है। इस पर बात करते हुए भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बताया कि कैसे बारिश आने पर पूरे मैदान को कवर नहीं किया गया था।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, अगर मैदान को कवर नहीं किया गया है और बारिश रुकती है तो आप जानते हैं कि खेल अगले एक घंटे तक शुरू नहीं होगा। अचानक, फिर से बारिश होती है। ऐसे में खेल होना मुश्किल है।

बीसीसीआई जितना उनके पास पैसे न हो लेकिन..

उन्होंने आगे कहा कि, सभी क्रिकेट बोर्ड के पास काफी पैसा है और अगर वे कहते हैं कि नहीं है तो वे झूठ बोल रहे हैं। हो सकता है कि बीसीसीआई के पास जितना पैसा है, उतना उनके पास न हो। यह काफी हद तक ठीक है, लेकिन बोर्ड के पास इन कवर्स को खरीदने के लिए पैसा है, जिससे मैदान को कवर किया जा सके।

बहरहाल, गावस्कर ने इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की तारीफ की और कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, बोर्ड को पूरा मैदान कवर करने की जरूरत है। अब कोई बहाना नहीं चलेगा।

गावस्कर ने कहा, मुझे याद है कि ईडन गार्डन्स में एक टेस्ट मैच था, जहां कुछ समस्या थी और मुकाबला रद्द हो गया था। अगले मैच के दौरान ईडन गार्डन्स के पूरे मैदान को कवर किया गया था। इस तरह की पहल आप करना चाहते हैं। सौरव गांगुली प्रभारी थे, जिन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई भी ईडन गार्डन्स पर उंगली न उठा सके।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए