जसप्रीत बुमराह की वापसी के लिए अभी करना होगा लंबा इंतजार, BCCI नहीं उठाना चाहता कोई जोखिम - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह की वापसी के लिए अभी करना होगा लंबा इंतजार, BCCI नहीं उठाना चाहता कोई जोखिम

2023 के वनडे विश्व कप के करीब आने तक जसप्रीत बुमराह किसी भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और उनकी वापसी को लेकर अभी भी काफी संशय बना हुआ है। दरअसल पीठ की चोट के कारण वह पिछले साल से ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड में अपनी पीठ की सर्जरी भी करवाई है।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक भी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह 

बता दें 2023 के वनडे विश्व कप के करीब आने तक जसप्रीत बुमराह किसी भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें उनको लेकर BCCI कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। दरअसल वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाला है, ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया जस्सी के फिट होने का इंतजार कर रही है।

बता दें जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि जसप्रीत बुमराह फिलहाल किसी भी टूर्नामेंट और सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।

दरअसल सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई का मानना है कि, अभी मैनेजमेंट अगले चार-पांच महीनों के बारे में नहीं सोच रही है, हमारा लक्ष्य अगले चार-पांच साल का है। बुमराह को लेकर सभी की राय एक जैसी ही है। कोई भी अब उनके साथ कोई चांस नहीं लेना चाहता। बुमराह के लिए फिलहाल यही एकमात्र लक्ष्य है। वह लंबे समय तक रिहैब से गुजरेंगे और हमें विश्वास है कि वह विश्व कप के लिए समय पर फिट हो जाएंगे।

सूत्रों का कहना है कि, कौन नहीं चाहेगा कि बुमराह इस साल भारत के लिए पूरा क्रिकेट खेलें? लेकिन हमें अपने दृष्टिकोण में व्यावहारिक होने की जरूरत है और हमें वह करना चाहिए जो बुमराह और भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा हो। हम बस यही चाहते हैं कि वह रिहैब पूरा करे और अन्य चीजों पर ध्यान ना दें। बता दें जसप्रीत बुमराह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और एशिया कप से भी बाहर हैं।

close whatsapp