'अफगानिस्तान ने मुझे सब कुछ दिया है, इसलिए देश के लिए खेलना पहली प्राथमिकता'- राशिद खान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अफगानिस्तान ने मुझे सब कुछ दिया है, इसलिए देश के लिए खेलना पहली प्राथमिकता’- राशिद खान

आईपीएल 2022 के लिए राशिद खान गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं।

Rashid Khan
Rashid Khan. (Photo Source: Instagram)

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है, इसके अलवा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपने शानदार प्रदर्शन से खूब नाम कमाया है। राशिद खान गेंदबाजी के अलावा टीम के लिए नीचले क्रम में बल्लेबाज करने की भी क्षमता रखते हैं।

राशिद खान ने दुनिया भर में फ्रेचाइजी क्रिकेट खेला है। उन्होंने IPL में अपना पदार्पण 2017 में किया था और उसके बाद वह इस लीग के सबसे बड़े खिलाड़ी में से एक के रूप में सामने आए। फरवरी 2022 में आयोजित दो दिवसीय मेगा नीलामी से पहले इस शानदार गेंदबाज को इस सीजन की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपए में चुना था।

वहीं अब राशिद खान ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट और राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने को लेकर अपने विचार साझा किये हैं। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान ने उन्हें प्रसिद्धि और भाग्य दिया है और इसलिए जब देश के लिए खेलने की बात आती है तो वह समझौता नहीं करेंगे।। उन्होंने खुलासा किया कि वह अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए लीगों में हिस्सा लिया।

“आप अपने देश को कभी नहीं भूल सकते”-राशिद खान

राशिद खान ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए कहा कि, “मैंने अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए विभिन्न लीगों में हिस्सा लिया। इसलिए मेरे लिए हमेशा देश के लिए खेलना सबसे पहले आता है। आप अपने देश को कभी नहीं भूल सकते। जब देश और लीग क्रिकेट के बीच खेलने को लेकर बात आती है तो मैं सबसे पहले अपने देश के बारे खेलने के लिए सोचता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “अगर मैं अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलता तो मुझे अभी कोई नहीं जानता। मुझे मेरी राष्ट्रीय टीम ने बहुत कुछ दिया है और जब आपके देश को आपकी जरूरत होती है उस दौरान आपको देश के लिए अपना योगदान देना चाहिए।”

आपको बता दें, हाल ही में राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के बजाय अफगानिस्तान के लिए खेलने को प्राथमिकता दी थी। राशिद लाहौर कलंदर्स का हिस्सा थे, फाइनल में लाहौर की टीम ने मुल्तान सुल्तानों को 42 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपना पहला खिताब जीता। लेकिन राशिद ने बीच में ही टूर्नामेंट छोड़ दिया था।

close whatsapp