आखिरकार विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर अब तोड़ ही दी चुप्पी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिरकार विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर अब तोड़ ही दी चुप्पी

विराट कोहली ने RCB पॉडकास्ट पर कप्तानी छोड़ने का कारण बताया।

Virat Kohli of RCB (Image Source: BCCI/IPL)
Virat Kohli of RCB (Image Source: BCCI/IPL)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से पिछले 2 साल से अधिक समय से एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। जिसके कारण उनको आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में दूसरे फेज के दौरान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। उससे पहले वह टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले का भी एलान कर चुके थे।

मौजूदा समय में अब भारतीय टीम के लिए तीनों प्रारूपों में रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं अब विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आखिर उन्होंने कप्तानी क्यों छोड़ी और लोग इस बारे में कैसे सोचते हैं। उन्होंने अपने बयान में बताया कि वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो जरूरत से ज्यादा चीजों को अपने पास रखें। कोहली ने कहा कि लोगों के लिए यह समझना मुश्किल होगा आखिर क्यों एक क्रिकेट खिलाड़ी ने ऐसा फैसला लिया।

“इसमें चौकने वाली कोई बात नहीं”- विराट कोहली

विराट कोहली ने RCB पॉडकास्ट में बताया कि “मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो अपनी जरूरत से ज्यादा चीजे अपने पास रखता है. यहां तक ​​​​कि अगर मुझे पता है कि मैं और भी बहुत कुछ कर सकता हूं लेकिन अगर मैं प्रक्रिया का आनंद नहीं ले रहा हूं तो फिर मैं वह काम नहीं करूंगा।”

पूर्व RCB कप्तान ने कहा “इसमें चौंकने की कोई बात नहीं है। मैं लोगों को समझाता हूं, मुझे कुछ जगह चाहिए थी और मैं अपने काम के बोझ को मैनेज करना चाहता था और कहानी वहीं खत्म हो जाती है। क्योंकि लोगों के लिए आपके फैसलों को समझना बहुत मुश्किल होता है जब तक कि वे आपकी स्थिति में न हों। बाहर से लोगों की अपनी-अपनी अपेक्षा होती हैं अरे! ये कैसे हो गया? हम बहुत हैरान हैं।”

उन्होंने आगे कहा “समय के साथ, आप वह करना चाहते हैं जो आप हर दिन कर रहे हैं और आप जितना कर सकते हैं उतना करना चाहते हैं। लेकिन दिन के अंत में, आपको उस गुणवत्ता को महसूस करना होगा। वास्तव में कुछ भी नहीं था। मैं अपने जीवन को बहुत सरल और बुनियादी रखता हूं। जब मुझे निर्णय लेना था, मैंने एक निर्णय लिया और मैंने इसकी घोषणा की।”

close whatsapp