टेस्ट मैच के पांचवें दिन कैसा रहेगा नॉटिंघम का मौसम? - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट मैच के पांचवें दिन कैसा रहेगा नॉटिंघम का मौसम?

टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रनों की दरकार।

(Photo by Simon Cooper/PA Images via Getty Images)
(Photo by Simon Cooper/PA Images via Getty Images)

इंडिया-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का आज आखिरी दिन है, रोमांचक मोड़ पर खड़े इस टेस्ट मैच में मौसम सबसे बड़ी भूमिका निभाएगा। पूरे टेस्ट मैच के दौरान नॉटिंघम के मौसम ने कई बार खेल बिगाड़ा है, वहीं आज मैच में फैसले का दिन है और आज भी मौसम बाजी मार सकता है। वहीं आज कोई भी टीम मैच अपने नाम कर सकती है।

कैसा रहेगा नॉटिंघम में मौसम?

टेस्ट मैच के दौरान दूसरे और तीसरे दिन मौसम ने खेल को काफी प्रभावित किया था, कभी बारिश तो कभी खराब रोशनी लगातार खेल बिगड़ रहा था। वहीं आज आखिरी दिन मैच सबसे अहम मोड़ पर खड़ा है, ऐसे में मौसम का साथ देना काफी जुरूर होगा।

*नॉटिंघम में छाए हुए हैं बादल।
*सबसे पहले सुबह 8 बजे बारिश के अनुमान।
*इंग्लैंड के समय अनुसार 10 बजे शुरू होगा मैच।
*पहले सेशन में नहीं होगी बारिश, आसमान में छाए रहेंगे सिर्फ बादल।
*लेकिन इंग्लैंड के समय के हिसाब से दोपहर 1 बजे बारिश डाल सकती है मैच में खलल।
*2 बजे रूक जाएगी बारिश, लेकिन 3 बजे फिर बरस सकते हैं इंद्रदेव।

नॉटिंघम टेस्ट पहुंचा रोमांचक मोड़

इंडिया-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू से ही रोमांच होती है, जिसका उदाहरण पहले टेस्ट में भी देखने को मिला है। जहां मैच के चौथे दिन कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, जिसने खेल के रोमांच को काफी हद तक बढ़ा दिया है। एक ओर मेजबान टीम विकेट पर निशाना साधेगी, तो दूसरी ओर मेहमान टीम रन पर फोकस करेगी।

*टीम इंडिया को मिला है 209 रनों का लक्ष्य।
*चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 52 रन पर खोया 1 विकेट।
*फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा है मौजूद।
*12-12 रन बनाकर खेल रहे हैं दोनों बल्लेबाज।
*टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 157 और।
*चौथे दिन इंग्लैंड की तरफ से कप्तान रूट ने जड़ा शतक।
*भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट।

close whatsapp