विराट कोहली के समर्थन में केविन पीटरसन के सोशल पोस्ट को टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच ने भी किया लाइक
कोहली के समर्थन में पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - जुलाई 17, 2022 8:16 अपराह्न

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौर पर है, जहां पर वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में से लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाजी का मौका मिला था। लेकिन वह इस पारी में सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिससे एक बार फिर फैंस को काफी ज्यादा निराश देखा गया। वहीं कोहली अपने फॉर्म को लेकर फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए थे, जो लगातार उनको टीम से बाहर करने की वकालत करते हुए देखे जा रहे हैं।
ऐसे में एक विराट कोहली को काफी समर्थन भी मिलते हुए देखा जा रहा है, जिसमें उनके बचाव में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान और अब एक क्रिकेट विशेषज्ञ की भूमिका में दिखने वाले केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कोहली को लेकर भरोसा जताया कि वह बहुत जल्द अपने फॉर्म में वापस लौटने के साथ फिर से बड़ी पारियां खेलते हुए दिखाई देंगे।

केविन पीटरसन के इस इंस्टा पोस्ट को काफी सारे लोगों ने लाइक किया जिसमें से एक नाम टेनिस जगत के महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का भी शामिल है। विराट कोहली के नाम मौजूदा समय में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं, लेकिन उनके 71वें शतक का इंतजार फैंस साल 2019 के नवंबर महीने के बाद से लगातार कर रहे हैं, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
यहां पर देखिए केविन पीटरसन के उस पोस्ट को
कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया बचाव
लगातार आलोचना का सामना कर रहे विराट कोहली को लेकर कप्तान रोहित शर्मा खुलकर उनके समर्थन में सामने आए जिसमें उन्होंने अपनी तरफ से दिए बयान में साफ कर दिया कि कोहली को लेकर इस तरह की चर्चा होनी ही नहीं चाहिए वह एक अलग दर्जे के खिलाड़ी हैं और टीम को उनका पूरा समर्थन हासिल है।
वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी कोहली का समर्थन करते हुए उनके साथ अपनी एक फोटो को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि यह बुरा समय भी बीच जाएगा। आपको सिर्फ मजबूती बनाए रखनी होगी। जबकि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक वी़डियो के जरिए कोहली को लेकर अपना समर्थन दिया है।