अब मैदान से बाहर सोशल मीडिया पर भी, शुभमन गिल करने लगे हैं विराट को ‘कॉपी’
RCB के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़ा काफी धमाकेदार शतक।
अद्यतन - May 23, 2023 11:15 am

IPL 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है, जिसमें से एक नाम शुभमन गिल का भी है। गुजरात का ये युवा खिलाड़ी हर मैच में अपनी चमक बिखेर रहा है, साथ ही शतक पर शतक जड़ रहा है। इस बीच गिल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जिसे देख फैन्स को विराट की पुरानी तस्वीर याद आ गई है।
शुभमन गिल सिर्फ शतकों में डील कर रहे हैं
जी हां, इस IPL कई भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है, शुभमन गिल का नाम भी इस लिस्ट में है। जहां गिल ने पहला शतक SRH के खिलाफ जड़ा, तो दूसरा शतक RCB के खिलाफ आया। वहीं गिल ने लीग स्टेज में कुल 14 मैचों में 680 रन बनाए हैं अभी तक।
विराट-शुभमन गिल की तस्वीर एक सी नहीं लग रही आपको?
*RCB के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़ा काफी धमाकेदार शतक।
*शतक लगाने के बाद गिल ने अपनी एक मिरर सेल्फी की शेयर।
*इस तस्वीर में ये बल्लेबाज तौलिए में आया नजर, दिखा रहा था बॉडी।
*ऐसी एक तस्वीर कुछ सालों पहले विराट कोहली ने भी शेयर की थी।
शुभमन गिल ने शतक लगाने के अगले दिन ये तस्वीर की पोस्ट
फिल्मों में भी हो गई बल्लेबाज गिल की एंट्री
दूसरी ओर साल 2023 गिल के लिए काफी शानदार जा रहा है, क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ इस खिलाड़ी की फिल्मों में भी एंट्री हो गई है। जहां गिल ने Spider Man फिल्म में अपनी आवाज दी है, जिससे जुड़े कुछ वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं।