'आपने तो प्लेयर्स ही खत्म कर दिए': सलमान बट ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले फिर किया रमीज राजा पर वार - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आपने तो प्लेयर्स ही खत्म कर दिए’: सलमान बट ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले फिर किया रमीज राजा पर वार

सलमान बट ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले मध्यक्रम की समस्या का हल नहीं निकाल पाने के लिए पीसीबी की आलोचना की।

Ramiz Raja and Salman Butt (Image Source: Getty Images/PCB YouTube)
Ramiz Raja and Salman Butt (Image Source: Getty Images/PCB YouTube)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 11 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में खेले गए जारी न्यूजीलैंड T20I ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में ब्लैक कैप्स के खिलाफ 9 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान की हार का तरीका बिल्कुल वहीं पुराना था, बाबर आजम (21) और मोहम्मद रिजवान (16) के बल्ले के साथ फेल होने के बाद  मध्यक्रम चरमरा गया, और वे 20 ओवरों में केवल 130 रन बना पाए, जिसे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 17वें ओवर में केवल एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के नंबर 3, 4 और 5 की लगातार विफलता आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम प्रबंधन के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई है। इस बीच, न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार के बाद सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा को यह कहते हुए फटकार लगाई है कि उन्होंने अलग-अलग खिलाड़ियों को इस्तेमाल कर मध्यक्रम को मजबूत बनने की कोशिश नहीं की।

रमीज राजा ने तो पाकिस्तान में प्लेयर्स ही खत्म कर दिए हैं: सलमान बट

सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा: “हमने इस उम्मीद में प्रतिस्पर्धा को निचोड़ लिया कि गुणवत्ता अब सामने आएगी। लेकिन क्या हुआ? खिलाड़ियों को लगता है कि हम टीम में अपनी जगह नहीं खोएंगे, क्योंकि हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी नहीं हैं। अब तो खिलाड़ियों की संख्या भी कम हो गई है, और स्टैंडर्ड भी गिर गया है। यहां लोग निर्णय लेने में जिद करते हैं। उन्होंने क्रिकेट की गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रभाव की परवाह नहीं की।

हमारे पास मध्यक्रम नहीं है, अब वे इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। लेकिन अब हम क्या कर सकते हैं? आप कह रहे थे कि क्वालिटी सिस्टम आएगा। अब आप गुसा ना करें मीडिया पे, अब ये ना कहें की हम आपका समर्थन करें। ये ना कहे की आप लोग नकारात्मकता फैलाते हैं। अगर हम लोग नेगेटिविटी फैलाते हैं, आपने तो प्लेयर ही खत्म कर दिए हैं। आपने तो इस तरह के काम किए हैं कि अब प्लेयर्स ही नहीं रह गए हैं।

अब यदि आप कठोर कदम उठाना भी चाहते हैं, तो आप किस दिशा में आगे बढ़ेंगे? आपके पास शोएब मलिक हैं जो पिछले सिस्टम का हिस्सा हैं। आपने क्या टीम बनाई है? आप सिर्फ जिद्दी हैं और केवल फैंसी चीजों की बात करते हैं।” आपको बता दें, यह न्यूजीलैंड T20I ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की पहली हार थी।

close whatsapp