बांग्लादेशी विकेटकीपर नुरुल हसन स्टंप माइक पर ये क्या बोल गए? - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेशी विकेटकीपर नुरुल हसन स्टंप माइक पर ये क्या बोल गए?

बांग्लादेश ने ये टी-20 सीरीज 4-1 से अपनी नाम की है।

Nurul Hasan. (Photo Source: Twitter)
Nurul Hasan. (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसमें बांग्लादेश की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबको हैरान कर दिया है। वहीं आखिरी और 5वें टी-20 मैच के दौरान स्टंप माइक की एक आवाज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये आवाज बांग्लादेशी विकेटकीपर नुरुल हसन की है, जिसमें वो शाकिब से एक खास अपील कर रहे हैं।

स्टंप माइक पर क्या बोल रहे हैं नुरुल हसन?

दरअसल, गेंद और बल्ले के संपर्क की आवाज को सुनने के लिए क्रिकेट में स्टंप माइक का प्रयोग किया जाता है, जिसमें कई बार खिलाड़ियों की आवाज भी कैद हो जाती है। जो काफी बार फनी भी होती है, ऐसा ही कुछ बात नुरुल हसन ने भी बोल दी थी।

*विकेटकीपर नुरुल हसन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान किया था कमेंट।
*नुरुल हसन ने ऑलराउंडर शाकिब से की थी खास अपील।
*नुरुल हसन ने कहा था- जल्दी मैच खत्म करो शाकिब, मैं लंबे टाइम बाद घर जल्दी जाऊंगा।
*अब नुरुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल।

यहां रहा नुरुल हसन का वो वीडियो

बांग्लादेश ने रच दिया इतिहास

बांग्लादेश की टीम ने टी-20 क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर दिया है और ऑस्ट्रेलिया ऐसे हराया कि हर जगह इस टीम की चर्चा होने लगी। बांग्लादेश के प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत के लोगों को हैरान कर दिया, वहीं ऑस्ट्रेलिया के ऐसे पर प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही इस बार बांग्ला टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया।

*बांग्लादेश ने 4-1 से जीती टी-20 सीरीज।
*शुरूआत के 3 मैच बांग्लादेश ने लगातार जीते।
*कम स्कोर वाले मैचों को भी बांग्ला टीम ने आसानी से जीता।
*आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 62 रनों पर हो गई ऑल आउट।
*शाकिब ने आखिरी टी-20 में लिए 4 विकेट।
*डेनियल क्रिश्चियन ने चौथे टी-20 में शाकिब को मारे थे एक ओवर में 5 छक्के।

close whatsapp