न्यूजीलैंड ने अंडर-19 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड ने अंडर-19 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया

क्वारंटाइन प्रतिबंध के चलते न्यूजीलैंड ने अंडर-19 वर्ल्ड कप से नाम लिया वापस।

(Photo Source: Twitter)
(Photo Source: Twitter)

अगले साल यानी 2022 में ICC अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज करने जा रहा है, वहीं अब इस टूर्नामेंट से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जिसके तहत न्यूजीलैंड की टीम साल 2022 में होने वाले इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में आपको खेलते हुए नहीं दिखाई देगी और टीम ने तुरंत प्रभाव से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं कीवी टीम के इस फैसले से हर कोई हैरान और ICC को नई टीम को शामिल करना पड़ा है।

न्यूजीलैंड कारण बताकर टूर्नामेंट से हट गया

कोरोना का असर क्रिकेट के खेल पर भी देखने को मिला है, जहां इस वायरस के चलते कई अहम टूर्नामेंट रद्द हुए और कई सीरीज भी बीच में रोक गई। IPL जैसे मेगा टूर्नामेंट में भी इस वायरल की एंट्री हो गई थी और इसे मई 2021 के दौरान बीच में ही बंद करना पड़ा था, वहीं कई खिलाड़ी भी इस बीमारी की चपेट में आ गए थे। अब इसका असरा ICC अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी देखने को मिल रहा है।

*क्वारंटाइन प्रतिबंध के चलते न्यूजीलैंड ने अंडर-19 वर्ल्ड कप से नाम लिया वापस।
*ICC ने तुरंत लिया बड़ा फैसला और न्यूजीलैंड की जगह नई टीम को किया शामिल।
*अब अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की जगह स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी।
* वेस्टइंडीज में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड की टीम होगी ग्रुप D में।

2022 के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर एक नजर

साल 2022 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी, वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। पहली बार वेस्टइंडीज में हो रहे इस वर्ल्ड कप में सभी मुकाबले 14 जनवरी से 5 फरवरी के बीच खेले जाएंगे, साथ ही इस दौरान बायो बबल का नियम भी पूरी तरह से लागू रहेगा।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सभी ग्रुप पर एक नजर

ग्रुप ए- बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा, यूएई

ग्रुप बी – भारत, आयरलैंड,दक्षिण अफ्रीका, यूगांडा

ग्रुप सी – अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे

ग्रुप डी – ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज

close whatsapp