ऋषभ पंत को सपोर्ट करने के चक्कर में इस भारतीय स्टार से मौका छीनना चाहते हैं वसीम जाफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत को सपोर्ट करने के चक्कर में इस भारतीय स्टार से मौका छीनना चाहते हैं वसीम जाफर

वसीम जाफर ने कहा दीपक चाहर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्शदीप सिंह की जगह मौका दिया जा सकता है।

Rishabh Pant and Wasim Jaffer (Image Source: Getty Images)
Rishabh Pant and Wasim Jaffer (Image Source: Getty Images)

ऋषभ पंत के लिए 2022 अब तक बेहद निराशाजनक रहा है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज को जरुरत से ज्यादा मौके दे दिए हैं, लेकिन वह अब तक सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।

आपको बता दें, ऋषभ पंत ने इस साल अब तक कुल 25 T20I मैच खेले हैं, जिसमें वह केवल एक अर्धशतक की मदद से 364 रन ही बना सके हैं, जबकि युवा खिलाड़ी 10 वनडे मैचों में केवल 326 रन बना पाए हैं। कई मौकों को गंवाने के बाद पंत इस समय काफी दबाव में है, क्योंकि उनके बल्ले से अभी भी रन नहीं आ रहे हैं।

ऋषभ पंत को वनडे टीम से ड्रॉप करने के पक्ष में नहीं हैं वसीम जाफर

दरअसल, पंत इस समय टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर है, और बल्ले के साथ उनका संघर्ष वहां भी जारी है, जिसके चलते फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से ड्रॉप करने के सुझाव दे रहे हैं, लेकिन वसीम जाफर का मानना है कि युवा क्रिकेटर को वनडे टीम में रिप्लेस नहीं किया जा सकता है।

27 नवंबर को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा टीम इंडिया में ऋषभ पंत को रिप्लेस कर पाना किसी के भी बस की बात नहीं है, खासकर दीपक हुड्डा के तो बिलकुल भी नहीं, बाएं-हाथ के बल्लेबाज को वनडे टीम में किसी से भी रिप्लेस नहीं किया जा सकता है।

वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा: “मुझे नहीं लगता कि दीपक हुड्डा को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ऋषभ पंत से पहले मौका दिया जाएगा, जो इस समय वनडे क्रिकेट में इरिप्लेसेबल हैं, जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता है। लेकिन हां, दीपक चाहर अर्शदीप सिंह की जगह ले सकते हैं, क्योंकि वह बल्ले के साथ योगदान दे सकते हैं, जो शीर्ष क्रम को एक निडर ब्रांड का क्रिकेट खेलने की अनुमति देता है। और शायद हम कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल के स्थान पर खेलते हुए देख सकें, क्योंकि वह एक मिस्ट्री स्पिन प्रदान करते हैं।”

close whatsapp