क्यों लक्ष्मण की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं सूर्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्यों लक्ष्मण की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं सूर्या?

क्राइस्टचर्च में मौसम न्यूजीलैंड बनाम भारत वनडे को खराब कर सकता है।

VVS Laxman and Suryakumar Yadav (Image Source: BCCI Twitter)
VVS Laxman and Suryakumar Yadav (Image Source: BCCI Twitter)

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेली जा रही सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान बारिश लुका छुपी का खेल रही है, जिसके कारण T20I सीरीज का केवल एक मैच अच्छे से संपन्न हो पाया, जबकि पहला मैच धूल गया वहीं अंतिम मैच में मेहमान टीम को पूरे ओवर खेलने का मौका भी नहीं मिला।

हालांकि, टीम इंडिया ने दूसरा मैच जीतकर 1-0 से T20I सीरीज अपने नाम कर ली, लेकिन वनडे सीरीज के दौरान भी मौसम कोई नरमी नहीं दिखा रहा है, क्योंकि बारिश के कारण इस सीरीज का भी दूसरा मैच रद्द करना पड़ा। चूंकि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला वनडे सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बना ली है, वे अब 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले अंतिम मैच में जीत दर्ज कर वनडे सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे।

Team India (Image Source: BCCI Twitter)
Team India (Image Source: BCCI Twitter)

वहीं दूसरी ओर, शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अंतिम मैच जीतकर वनडे सीरीज को बराबर करने के उद्देश्य से बे ओवल में उतरेगी। इस बीच, न्यूजीलैंड बनाम भारत अंतिम वनडे से पहले शिखर धवन एंड कंपनी ने क्राइस्टचर्च में जमकर प्रैक्टिस की और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

टीम इंडिया ने 29 नवंबर को क्राइस्टचर्च में अपना अंतिम अभ्यास सत्र समाप्त किया, जहां मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने नेट्स में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के साथ काफी समय बिताया। बीसीसीआई ने ट्विटर पर भारतीय टीम के अभ्यास सत्र की तस्वीरें साझा की, जहां सभी क्रिकेटर्स अपनी-अपनी प्रैक्टिस में मगन दिखाई दिए।

यहां देखिए कैसे रहा भारतीय टीम का क्राइस्टचर्च में अभ्यास सत्र –

न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय मौसम विभाग MetService के अनुसार, क्राइस्टचर्च में 30 नवंबर को दोपहर के बाद बौछारें देखने को मिलेंगी। दोपहर में बारिश की 60% संभावना है, इसलिए मैच में रुकावट तय है, या वॉशआउट भी हो सकता है, क्योंकि मैच शाम तक चलने वाला है।

close whatsapp