NZ vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है।

NZ vs AFG (Photo Source: X/Twitter)
NZ vs AFG (Photo Source: X/Twitter)

NZ vs AFG: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 16वं मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 18 अक्टूबर को एमए. चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, उनकी जगह टीम में विल यंग की वापसी हुई है। वहीं टॉम लैथम वापस से कप्तानी करते दिखेंगे।

NZ vs AFG: यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

न्यूजीलैंड:

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गुयसन, ट्रेंट बोल्ट

अफगानिस्तान:

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकरम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी

पिछले मैच में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन-

न्यूजीलैंड ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बोर्ड पर लगाए थे। लॉकी फर्गुयसन ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए डेवोन कॉनवे के (45 रन), केन विलियम्सन (78 रन) और डेरिल मिचेल के नाबाद 89 रनों की पारी के बल पर जीत दर्ज की थी।

अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को 69 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की। अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। रहमानुल्लाह गुरबाज ने (80 रन) और इकरम अलीखिल ने 58 रन की पारी खेली थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 40.3 ओवरों में 215 रनों पर ऑलआउट हो गई। राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट अपने नाम किया, वहीं मोहम्मद नबी के नाम 2 विकेट शामिल रहे।

NZ vs AFG हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 2

न्यूजीलैंड- 2

अफगानिस्तान- 0

जाने कैसा रहेगा चेपॉक की पिच का हाल-

एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक के पिच की सतह काफी ज्यादा धीमी है। जिसके चलते यहां स्पिनरों को काफी ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिलते हुए नजर आएगी। इस पिच पर टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन है।

यहां पढ़ें- New Zealand vs Afghanistan Dream 11 Prediction

close whatsapp